हुई प्रश्नोतरी, दिए पुरस्कार
भू-वैज्ञानिक त्रिपर्ण घोष ने बताया कि विद्यार्थियो के लिए भू विरासत आकल फॉसिल वुड पार्क विषय पर सामान्य प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया और कार्यक्रम के दौरान ही सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। इससे पूर्व भू धरोहर स्थल तक मार्च का आयोजन नरेंद्र स्वामी, वरिष्ठ भूवैज्ञानिक के निर्देशन में हुआ। भू धरोहर के संरक्षण के लिए सभी प्रतिभागियो को दिनेश जांगिड़, अधीक्षण भूवैज्ञानिक ने शपथ दिलाई। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक दिनेश जांगिड़ ने किया।