जानकारी मिली तो ओम बन्ना टाइगर फोर्स विकास कमेटी ग्रुप के सदस्यों ने ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं के सहयोग से धनराशि एकत्रित की। इसके बाद 11 हजार रुपए नकद, पलंग, अलमारी, कुर्सी, टेबल, सिलाई मशीन, कूलर, कपड़े सहित अन्य जरुरतमंद सामान उपलब्ध करवाया और मायरा भरा। मीडिया प्रभारी भोमसिंह भणियाणा ने बताया कि फोर्स के मिशन कन्यादान के तहत यह 96वां मायरा था। संगठन के संस्थापक माधुसिंह ऊदट ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया। इस पहल पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने माधुसिंह का अभिनंदन किया।
वहीं चांधन गांव में डिस्कॉम कार्यालय परिसर में प्याऊ का मंगलवार को लोकार्पण किया गया। गौरतलब है कि डिस्कॉम कार्मिक रहे गुमानाराम पूनियाकी स्मृति में उनके पुत्रों देवीलाल, ओमप्रकाश व पदमाराम की ओर से प्याऊ का निर्माण करवायागया। इस अवसर पर मंगलवार को बालेटा धाम के महंत निरंजन भारती, डेलासर महंत महादेवपुरी के सानिध्य में सगतसिंह, लखसिंह, शेरखां, डॉ. रामजीराम, कालूसिंह, जीवनाराम, राजकुमार आदि ने पूजा-अर्चना के बाद लोकार्पण किया।