29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वर्णनगरी में उत्तरी हवाओं से शीतल हुए दिन और रात

स्वर्णनगरी में हवा की दिशा में बदलाव के चलते गर्मी से अच्छी खासी राहत मिल गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm

स्वर्णनगरी में हवा की दिशा में बदलाव के चलते गर्मी से अच्छी खासी राहत मिल गई है। उत्तरी हवाओं के कारण शुक्रवार को भी दिन में धूप की तपिश से लोगों को सुकून मिल गया। रात व दिन दोनों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान जहां 30.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया वहीं न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री तक लुढक़ गया। जो एक दिन पहले क्रमश: 33.1 और 19.7 डिग्री रहा था। इस तरह से अधिकतम तापमान में 2.3 और न्यूनतम में 4.1 डिग्री की उल्लेखनीय गिरावट आई। रात में शीतलता के बढऩे से सुबह छत पर रखी टंकियों में पानी ठंडा हो गया। ऐसे ही अलसुबह काम के सिलसिले या भ्रमण पर निकलने वाले कई लोगों ने हल्के गरम कपड़े पहनना मुनासिब समझा। पूर्वाह्न 11 बजे से अच्छी धूप खिल गई लेकिन उसमें चुभने वाली गर्माहट नहीं थी। शाम के समय मौसम फिर से शीतल हो गया। शनिवार को भी मौसम के कमोबेश इसी तरह का रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।

Story Loader