scriptअल्पसंख्यक समुदाय की मेधावी छात्राओं को मिलेगी स्कूटी: शाले मोहम्मद | Meritorious girl students of minority community will get scooty: Shale | Patrika News
जैसलमेर

अल्पसंख्यक समुदाय की मेधावी छात्राओं को मिलेगी स्कूटी: शाले मोहम्मद

-काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत दी जाएगी स्कूटी

जैसलमेरAug 04, 2021 / 02:34 pm

Deepak Vyas

अल्पसंख्यक समुदाय की मेधावी छात्राओं को मिलेगी स्कूटी: शाले मोहम्मद

अल्पसंख्यक समुदाय की मेधावी छात्राओं को मिलेगी स्कूटी: शाले मोहम्मद

जैसलमेर. राजस्थान के अल्पसंख्यक समुदाय की मेधावी छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत स्कूटी देगी। अल्पसंख्यक मामलातए वक्फ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने बताया कि राज्य सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के विकास एवं उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। विभाग ने अल्पसंख्यक मेधावी छात्राओं के लिए स्कूटी देने की क़वायद शुरू कर दी है। प्रदेश की 750 मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने जिले वार स्कूटी वितरण का विवरण जारी किया है। इसके तहत प्रदेश की अल्पसंख्यक समुदाय की मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। अल्पसंख्यक मामलात विभाग ने इसकी क़वायद शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है डूंगरपुर में शिक्षा की अलख जगाने के लिए 1947 में अपने प्राणों का बलिदान करने वाली वीर बाला काली बाई भील की स्मृति में राज्य सरकार की ओर से काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना संचालित की जा रही है। अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने सचिवालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की प्रगति एवं विकास कार्यों की समीक्षा की थी। बैठक में मंत्री ने जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। मंत्री ने कहा कि सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए प्रयासरत है। अधिकारी योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार.प्रसार कर लाभान्वित कराएं।

Hindi News / Jaisalmer / अल्पसंख्यक समुदाय की मेधावी छात्राओं को मिलेगी स्कूटी: शाले मोहम्मद

ट्रेंडिंग वीडियो