जैसलमेर. जिले भर में पिछले एक सप्ताह से चल रही तेज हवाओं ने ग्रामीण व शहरी जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया। उधर, पारे को भी चढऩे से रोक दिया। जिले भर में चल रही आंधियों के कारण लोगों को गर्मी से मामूली राहत मिली है, वहीं आंधियों के साथ उडऩे वाली धूल ने राहगीरों व वाहन चालकों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। दोपहर में सडक़ों व मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसरा नजर आता है। गर्मी के चलते लोगों की परेशानियां बरकरार है। दोपहर बाद उमस का असर बढऩे से लोग पसीने से तरबतर नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान ४०.५ व न्यूनतम तामपान २७.३ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Hindi News / Jaisalmer / हवाओं के आगे हारा सूरज का पारा !