scriptपोछीना व म्याजलार के विद्यालयों में स्टॉफ की कमी, ग्रामीणों में रोष | Lack of staff in the schools of Pochina and Myajlar, anger among villa | Patrika News
जैसलमेर

पोछीना व म्याजलार के विद्यालयों में स्टॉफ की कमी, ग्रामीणों में रोष

पोछीना व म्याजलार के विद्यालयों में स्टॉफ की कमी, ग्रामीणों में रोष

जैसलमेरSep 14, 2022 / 10:00 pm

Deepak Vyas

पोछीना व म्याजलार के विद्यालयों में स्टॉफ की कमी, ग्रामीणों में रोष

पोछीना व म्याजलार के विद्यालयों में स्टॉफ की कमी, ग्रामीणों में रोष

पोछीना व म्याजलार के विद्यालयों में स्टॉफ की कमी, ग्रामीणों में रोष

जैसलमेर. जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्र के पोछिना तथा म्याजलार के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्टाफ नहीं होने को लेकर ग्रामीणों में रोष है।प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर से मिलाकर अपनी समस्याएं रखी तथा उसके समाधान का आग्रह किया गया। उसके बाद जिला कार्यकारी अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी व जिला प्रमुख से मुलाकात की गई।
ज्ञापन में बताया गया कि पंचायत समिति सम की म्याजलार तथा पोछिना की उच्च माध्यमिक विद्यालयों में जहां म्याजलार के विद्यालय में लगभग 700 विद्यार्थी 3 अध्यापकों के भरोसे तथा पोछिना में 250 विद्यार्थी 3 अध्यापकों के भरोसे है जिनमे एक भी व्याख्याता नहीं है। उक्त विद्यालयों में छात्र अध्यनरत है मगर अध्यापको के अभाव में बिलकुल पढाई नहीं हो रही है व बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। नजदीक कोई बड़ा विद्यालय न होने के चलते बच्चे शिक्षा में पिछड़ कर विद्यालय छोड़ देते है। यह दोनों गांव बोर्डर पर होने व माल मवेशी पर आश्रित परिवार प्राईवेट विद्यालयो में बच्चों को प्रवेश दिलाने में असमर्थ है। कई विषय अध्यापक पद रिक्त होने के चलते पढ़ाई नहीं हो रही है व आठवी बोर्ड दसवीं व बारहवीं बोर्ड हैं। ग्रामीणों ने एक सप्ताह का समय देकर प्रशासन को चेतावनी देते हुए बताया कि एक सप्ताह बाद हम ग्रामीण हमारे बच्चों के भविष्य को लेकर मजबूरन आंदोलन करेंगे। जिसपर जिला कलेक्टर ने सकारात्मक आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य दरिया कंवर, वीरसिंह पोछिना, लालसिंह सोढ़ा, शंकरसिंह करड़ा, पहाड़सिंह पोछिना, गिरधरसिंह, रणजीतसिंह पोछिना आदि उपस्थित थे।
पल्स पोलियो दिवस को लेकर दिया प्रशिक्षण
जैसलमेर. खण्ड जैसलमेर मे उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस के सम्बन्ध में चिकित्सा संस्थानों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी जैसलमेर डॉ. नारायण राठौड़ ने बताया कि उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस 18 सितम्बर को पोलियो बूथ पर एंव 19 व 20 को टीमों की ओर से घर-घर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

Hindi News / Jaisalmer / पोछीना व म्याजलार के विद्यालयों में स्टॉफ की कमी, ग्रामीणों में रोष

ट्रेंडिंग वीडियो