scriptजिले भर में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस | Independence Day celebrated in jaisalmer | Patrika News
जैसलमेर

जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस

-जिलास्तरीय समारोह में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

जैसलमेरAug 15, 2021 / 07:42 pm

Deepak Vyas

जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस

जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस

जैसलमेर. सरहदी जिले भर में रविवार को स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लासपूर्वक से मनाया गया। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही विभिन्न आयोजन हुए। जिला स्तरीय मुख्य समारोह परंपरागत रूप से शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में हुआ, जिसमें अल्पसंख्यक मामलातए वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिला प्रशासन की ओर से चयनित 29 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
9 अधिकारियों-कार्मिकों को संभागस्तरीय सम्मान
समारोह में कोविड महामारी की द्वितीय लहर के दौरान किए गए उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों के लिए संभागीय आयुक्त, जोधपुर की ओर से जिले के 9 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर संभागस्तरीय सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान मुख्य अतिथि शाले मोहम्मद की ओर से प्रदान किया गया। इनमें जिला कलक्टर आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह, जिलापरिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना, उप निवेशन उपायुक्त जब्बरसिंह, कोरोना जांच लैब में प्रयोगशाला सहायक विकास आचार्य, स्वास्थ्य कार्यकर्ता उमा यादव, आसकन्द्रा, सहायक उप निरीक्षक पुलिस, दिलीप कुमार एवं सहायक प्रोग्रामर दिनेशसिंह शामिल हैं। राज्यपाल का संदेश पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना ने किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बही देशभक्ति की सरिता
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत किरण भाटी के राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत गीत से हुई। आनंद व्यास, ज्ञानचन्द सोनी, अनिल पुरोहित एवं कन्हैया शर्मा ने स्वाधीनता दिवस के महिमागान पर केन्द्रित सांगीतिक प्रस्तुति दी। शिक्षा विभाग की प्रस्तुति मेरा देश रंगीला… सराही गई। पर्यटक स्वागत केन्द्र की ओर से गुणसागर लोक संगीत संस्थान के कलाकारों ने स्वागत गान और कोरोना जागरुकता प्रेरणा गीत पेश किया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की लोक स्वास्थ्य चेतनापरक लघु नाटिका ने कोरोना जागरुकता का संदेश दिया। राजीविका की ओर से देशभक्ति परक कार्यक्रम दिया गया जबकि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बाल विवाह उन्मूलन विषयक राजस्थानी गीत पेश किया गया। समारोह का संचालन रंगकर्मी विजय बल्लाणी एवं सहयोगियों आरती मिश्रा व हनवन्त सिंह ने किया।
इनकी रही मौजूदगी
समारोह में जिला प्रमुख प्रतापसिंह, नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, समाजसेवी गोविन्द भार्गव, जिलापरिषद सदस्य अंजना मेघवाल, बाल संरक्षण समिति अध्यक्ष अमीन खान, जिला कलक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह, चेतनासिंह, नगर विकास न्यास सचिव सुनीता चौधरी, उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवी सहित जिलाधिकारी, जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने आजादी दिलाने वाले शहीदोंए स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरुषों आदि का स्मरण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी और इनसे प्रेरणा पाकर देश के नवनिर्माण में सहभागिता का आह्वान जन.जन से किया।
स्मृति चिह्न वितरित
समारोह के बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना ने मुख्य समारोह में विभिन्न आयोजनों में सहभागिता निभाने वाले कलाकारोंए प्रभारियों एवं प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया और उनकी सेवाओं की सराहना की। स्वाधीनता दिवस पर जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय मुख्य समारोह का सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से सीधा प्रसारण किया गया।
यहां भी हुए आयोजन
जिला एवं सत्र न्यायालय जैसलमेर में राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस गोवर्धन बारधार ने ध्वजारोहण किया। इसी तरह जिला कलक्टर आशीष मोदी ने जिला कलक्टर निवास और जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय भवन पर ध्वजारोहण किया।

Hindi News / Jaisalmer / जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस

ट्रेंडिंग वीडियो