scriptधोलिया गांव में जेईएन व टीम पर हमले की घटना, मामला दर्ज | Incident of attack on JEN and team in Dholia village, case registered | Patrika News
जैसलमेर

धोलिया गांव में जेईएन व टीम पर हमले की घटना, मामला दर्ज

लाठी क्षेत्र के धोलिया गांव में बकाया राशि जमा नहीं करवाने पर गत दिनों कनेक्शन काटने गई डिस्कॉम की टीम पर हमला करने को लेकर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।

जैसलमेरJan 03, 2025 / 08:16 pm

Deepak Vyas

jsm
लाठी क्षेत्र के धोलिया गांव में बकाया राशि जमा नहीं करवाने पर गत दिनों कनेक्शन काटने गई डिस्कॉम की टीम पर हमला करने को लेकर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। लाठी पुलिस के अनुसार डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता राहुल गर्ग ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि गत 27 दिसंबर को स्टाफ हवासिंह, मंगलू ओड व कमलेशकुमार के साथ विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई व लाठी गांव के जीएसएस पर राजस्व वसूली शिविर का संचालन किया जा रहा था। इस दौरान दोपहर करीब 3 बजे धोलिया गांव के कुंभाराम पुत्र चिमनाराम के कृषि कनेक्शन में 2 लाख 15 हजार 80 रुपए बकाया होने पर विद्युत कनेक्शन काटने एवं ट्रांसफार्मर उतारने के लिए गए थे। ट्रांसफार्मर उतारने के दौरान गांव के नाथूराम उर्फ रामनिवास, शिवप्रताप, हनुमानाराम पुत्र कुंभाराम और अन्य 2-3 जने मोटरसाइकिल पर खेत में पहुंचे। यहां विद्युत कनेक्शन काटते हुए कार्मिकों पर पत्थर मारने लगे। पत्थर लगने से एक कार्मिक पोल से नीचे गिर गया। जिस पर आरोपियों ने गाड़ी पर पत्थर फैके। जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए। आरोपियों ने कार्मिकों के साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने कार्मिकों पर पत्थर मारने, गाली गलौच करने, जान से मारने की धमकी देने, निगम व राजकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और राजकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाकर रिकॉर्ड खुर्द-बुर्द करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक किशनसिंह की ओर से की जा रही है।

Hindi News / Jaisalmer / धोलिया गांव में जेईएन व टीम पर हमले की घटना, मामला दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो