जैसलमेर

नाचना में चिंगारी ने भड़काई आग, 5 टैंकरों ने 2 घंटे में किया काबू

नाचना गांव में बीएसएनएल कार्यालय के पास लगे विद्युत निगम के एक ट्रांसफार्मर की तारों में शनिवार को चिंगारियां निकली। जिसके कारण घास व झाड़ियों में आग लग गई। जिस पर 2 घंटे की मशक्कत कर काबू किया गया।

जैसलमेरMay 20, 2023 / 10:33 pm

Deepak Soni

नाचना. आग को बुझाने की मशक्कत करते ग्रामीण।

पोकरण. क्षेत्र के नाचना गांव में बीएसएनएल कार्यालय के पास ट्रांसफार्मर में शनिवार को दोपहर शॉर्ट सर्किट के कारण निकली चिंगारियों से घास व झाडियों में आग लग गई। जिस पर करीब 2 घंटे की मशक्कत कर काबू किया गया। गांव में बीएसएनएल कार्यालय के पास डिस्कॉम का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। शनिवार को दोपहर ट्रांसफार्मर पर लगी तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारियां निकलने लगी। चिंगारियों के कारण ट्रांसफार्मर के नीचे व आसपास लगी घास एवं झाडियों ने आग पकड़ ली। भीषण गर्मी व तेज हवा के कारण आग आगे बढ़ी और विकराल रूप लेने लगी। आग की लपटें व धुंआ देखकर आस पड़ौस से ग्रामीण एकत्रित हुए। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से पानी के 5 टैंकर मौके पर बुलवाए गए और करीब 2 घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू किया गया।

गांव में डिस्कॉम के लगे ट्रांसफार्मरों के आसपास घनी झाडियां लगी हुई है और कचरा भी बिखरा रहता है। ग्राम पंचायत व डिस्कॉम की ओर से इन झाडियों की कटाई को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके कारण विद्युत तारों के आपस में टकराने के कारण निकली चिंगारियों से सूखी घास व झाडियां आग पकड़ लेती है। ऐसे में आग के कभी विकराल रूप ले लेने से किसी बड़े हादसे से भी इनकार नहीं किया जा सकता। बावजूद इसके झाडियों की कटाई को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसी प्रकार गांव में आग की घटना होने पर दमकल की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में आग की घटना के दौरान पोकरण अथवा जैसलमेर से दमकल बुलानी पड़ती है। जिसके पहुंचने में दो से तीन घंटे का समय लग जाता है। इस दौरान आग के विकराल रूप लेकर बड़े हादसे की आशंका बन जाती है।

Hindi News / Jaisalmer / नाचना में चिंगारी ने भड़काई आग, 5 टैंकरों ने 2 घंटे में किया काबू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.