गांव में डिस्कॉम के लगे ट्रांसफार्मरों के आसपास घनी झाडियां लगी हुई है और कचरा भी बिखरा रहता है। ग्राम पंचायत व डिस्कॉम की ओर से इन झाडियों की कटाई को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके कारण विद्युत तारों के आपस में टकराने के कारण निकली चिंगारियों से सूखी घास व झाडियां आग पकड़ लेती है। ऐसे में आग के कभी विकराल रूप ले लेने से किसी बड़े हादसे से भी इनकार नहीं किया जा सकता। बावजूद इसके झाडियों की कटाई को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसी प्रकार गांव में आग की घटना होने पर दमकल की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में आग की घटना के दौरान पोकरण अथवा जैसलमेर से दमकल बुलानी पड़ती है। जिसके पहुंचने में दो से तीन घंटे का समय लग जाता है। इस दौरान आग के विकराल रूप लेकर बड़े हादसे की आशंका बन जाती है।