scriptआमजन को राहत पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता: शाले मोहम्मद | Government's priority is to provide relief to the common man: Shale Mo | Patrika News
जैसलमेर

आमजन को राहत पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता: शाले मोहम्मद

– मंत्री ने सम क्षेत्र में सुने अभाव अभियोग

जैसलमेरJan 23, 2022 / 08:34 pm

Deepak Vyas

आमजन को राहत पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता: शाले मोहम्मद

आमजन को राहत पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता: शाले मोहम्मद

जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद शनिवार को जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जैसलमेर विधानसभा के सम क्षेत्र का दौरा कर जन सुनवाई की। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार आमजन के हित को ध्यान में रखते हुए गांव के लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से योजनाएं संचालित कर रही है। ग्रामीणों को अपने घर एवं गांव के नजदीक बेहतर सुविधाएं देने के लिए नवीन ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समितियों का गठन किया गया है। सरकार के विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रशासन गांवो के संग अभियान चलाया गया, जिससे ग्रामीणों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि जनता को राहत एवं बेहतर सुविधाएं देना सरकार का प्रथम उद्देश्य है। जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी लोगों को जागरूक कर सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करवाएं।
ग्रामीणों ने बताई समस्याएं
शाले मोहम्मद ने सम क्षेत्र के दौरे के दौरान ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने। ग्रामीणों ने केबिनेट मंत्री को समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर उन्होंने मौके से ही प्रशासनिक अधिकारियों को फोन करके समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान जैसलमेर नगरपरिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला भी साथ रहे। मंत्री ने सुबह जिला मुख्यालय स्थित निजी आवास पर भी जन सुनवाई की। जिलेभर से आए ग्रामीणों ने मंत्री को विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी। ग्रामीणों ने पानी, बिजली, स्वास्थ्य सहित विभिन्न समस्याएं बताई। केबिनेट मंत्री ने समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन भी दिया। अल्पसंख्यक मंत्री मोहम्मद ने ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के दौरान प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। मंत्री ने कोरोना के वर्तमान हालात को देखते हुए ग्रामीणों से जागरूक रहने की अपील की। कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंस की पालना करने की अपील की।

Hindi News / Jaisalmer / आमजन को राहत पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता: शाले मोहम्मद

ट्रेंडिंग वीडियो