जैसलमेर

सोनार किले के साथ अब खींच रहा इस पर्यटन स्थल का भी जादू,देखें तस्वीरें

सुहावने मौसम में सरोवर की सैर…
-शांति व सुकून की चाह में गड़ीसर तालाब को निहारने पहुंच रहे पर्यटक
– अविस्मरणीय पलों को सहजने के लिए कैमरे में कर रहे कैद

जैसलमेरDec 09, 2018 / 11:51 am

Deepak Vyas

सोनार किले के साथ अब खींच रहा इस पर्यटन स्थल का भी जादू,देखें तस्वीरें

जैसलमेर. जैसलमेर में सोनार किले के साथ-साथ गड़ीसर सरोवर भी पर्यटकों के लिए पसंदीदा पर्यटन स्थल बनता जा रहा है। यूं तो देश के कोने-कोने से आने वाले पर्यटक हो या सात समंदर पार से आने वाले विदेशी मेहमान, हर किसी की आरजू रहती है सोनार किले को निहारना..। अब सोनार किले के साथ-साथ गड़ीसर तालाब को निहारने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। शांति व सुकून की चाह में पर्यटक यहां काफी समय तक बैठे रहते हैं। यहां का शांत वातावरण सैलानियों को खूब भाने लगा है। सैलानी यहां भ्रमण के साथ-साथ नौकायन का भी लुत्फ उठा रहे है। इस दौरान यहां के मनोहारी दृश्यों को भी अपने कैमरों में कैद करते है और कुदरती माहौल में प्राकृतिक सुंदरता में यहां बिताए पलों को अविस्मरणीय बनाने के लिए उन्हें कैमरे में भी कैद करते हैं। गड़ीसर सरोवर में नौकायन के लिए सुबह-शाम देशी-विदेशी सैलानियों की भीड़ उमड़ती है। यहां के शांत व सुकून देने वाले वातावरण में नाव की सवारी का आनंद उठाते है। मौसम में घुली ठंडक के बीच सैलानी यहां घूमने व नौकायन को लुत्फ उठाते हैं।
सेल्फी व फोटोग्राफी
पर्यटक यहां पर नौकायन व भ्रमण के साथ-साथ सेल्फी भी लेते है। इस दौरान वे आकर्षक दृश्यों को अपने कैमरे में कैद करने से नहीं चूकते। इसके अलावा वे यहां की स्थापत्य कला से भी प्रभावित है। ऐतिहासिक गड़ीसर तालाब की कलात्मक बंगलियां के बीच फोटो खिंचवाना इन्हें काफी लुभा रहा है। यही नहीं वे पारंपरिक परिधान पहनकर कलात्मक बंगलियों के समीप व गड़ीसर प्रोल की लोकशन पर फोटो खिंचवाने का मोह नहीं छोड़ पाते।
फैक्ट फाइल
-300 पर्यटक हर दिन पहुंचते है ऐतिहासिक गड़ीसर तालाब को निहारने
-12 के करीब नौकाएं व बोट की व्यवस्था की गई है सरोवर पर
-3 पर्यटक गड़ीसर पहुंचते है जैसलमेर आने वाले हर 5 सैलानियों में से
-3 प्रमुख बंगलियां गड़ीसर तालाब को बढ़ा रही है सौन्दर्य

Hindi News / Jaisalmer / सोनार किले के साथ अब खींच रहा इस पर्यटन स्थल का भी जादू,देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.