scriptदो बस स्टैंड भवन के बाद भी गांव में नही आती रोडवेज की बसें | Patrika News
जैसलमेर

दो बस स्टैंड भवन के बाद भी गांव में नही आती रोडवेज की बसें

राष्ट्रीय राजमार्ग 11 से होकर राजस्थान रोडवेज की बसे गुजर रही है, लेकिन रोडवेज की बसे गांव के भीतर बने रोडवेज के बस स्टैंड तक नहीं आने से यात्रियों को मजबूरी में निजी बसों से सफर करना पड़ रहा है। पिछले कई दशकों से यही हाल धार्मिक नगरी रामदेवरा में बना है। न रोडवेज बसों के आने जाने की सूचना न टिकट मिलने की कोई व्यवस्था। राज्य सरकार की रोडवेज बसों से यात्रियों को मिलने वाली सुविधाएं भी यहां बसों के बस स्टैंड तक नहीं आने से नही मिल रही हैं। पूरे साल

जैसलमेरJun 19, 2024 / 08:31 pm

Deepak Vyas

jaisalmer ramdevra

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0;
brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 47;

राष्ट्रीय राजमार्ग 11 से होकर राजस्थान रोडवेज की बसे गुजर रही है, लेकिन रोडवेज की बसे गांव के भीतर बने रोडवेज के बस स्टैंड तक नहीं आने से यात्रियों को मजबूरी में निजी बसों से सफर करना पड़ रहा है। पिछले कई दशकों से यही हाल धार्मिक नगरी रामदेवरा में बना है। न रोडवेज बसों के आने जाने की सूचना न टिकट मिलने की कोई व्यवस्था। राज्य सरकार की रोडवेज बसों से यात्रियों को मिलने वाली सुविधाएं भी यहां बसों के बस स्टैंड तक नहीं आने से नही मिल रही हैं। पूरे साल

यात्रियों की रेलम पेल

रामदेवरा में बाबा रामदेव की समाधी के दर्शन करने पूरे साल यात्रियों की रेलमपेल लगी रहती है। पूरे साल में लाखो यात्रियों के आवागमन के बावजूद राजस्थान रोडवेज के फलोदी और जोधपुर डिपो मात्र भादवा मेले के एक माह की अवधि में ही अपने अपने डिपो की बसों को लगाते है। इस दौरान दोनों रोडवेज डिपो को लाखों की राजस्व आय होती है। वर्ष के 11 माह यात्रियों को रोडवेज बसों के अभाव में निजी बसों में सफर करने को मजबूर होना पड़ता हैं।

200 किमी के सफर में मात्र एक रोडवेज बस

वर्तमान में राजस्थान रोडवेज की जोधपुर डिपो की एक मात्र बस जोधपुर रामदेवरा के बीच आवागमन करती है, जो प्रतिदिन जोधपुर से सुबह रवाना होकर दोपहर में रामदेवरा आती हैं। दोपहर में करीब डेढ़ बजे रामदेवरा से जोधपुर के लिए रवाना होती है। देश के कोने-कोने से आने वाले अधिकांश यात्रियों को वाया जोधपुर से होकर आना होता है। इस दौरान रामदेवरा से यात्रियों को रोडवेज की जोधपुर के लिए एक मात्र बस होने पर बेहद परेशानी होती हैं। यात्रियों को रोडवेज बस नही मिलने पर निजी बसों में सफर करना पड़ता हैं।
यात्रियों को नहीं मिलती सरकारी सुविधाएं
रोडवेज बसों की कमी और बस स्टैंड तक नहीं आने से देश भर से आने वाले यात्री रोडवेज बसों में मिलने वाली सुविधाओं से वंचित होकर निजी बसों में सफर करने को मजबूर होते है।

फैक्ट फाइल –

-2 बस स्टैंड बने है रोडवेज बसों के लिए
-30 से 50 लाख यात्रियों का होता है पूरे साल आवागमन

-1 किमी दूर एनएच 11 से गुजरती है रोडवेज बसे,
-50 किमी दूर है फलोदी रोडवेज डिपो
-120 किमी दूर है जैसलमेर डिपो
मिलेगी राहत

राजस्थान रोडवेज की फलोदी और जोधपुर डिपो की बसों को उनके बने स्टैंड से सभी सुविधाओं के साथ संचालित किया जाए तो देश भर से रामदेवरा आने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
  • आनंदसिंह तंवर, सामाजिक कार्यकर्ता, रामदेवरा

Hindi News / Jaisalmer / दो बस स्टैंड भवन के बाद भी गांव में नही आती रोडवेज की बसें

ट्रेंडिंग वीडियो