scriptबारिश से पटड़ा क्षतिग्रस्त, नहर टूटने का बढ़ा खतरा | Dam damaged by rain, increased risk of canal breakage | Patrika News
जैसलमेर

बारिश से पटड़ा क्षतिग्रस्त, नहर टूटने का बढ़ा खतरा

नाचना क्षेत्र के 1120 आरडी से निकलने वाली लवर वितरिका का पटड़ा गत दिनों क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण नहर टूटने का खतरा बना हुआ है।

जैसलमेरJul 02, 2023 / 06:49 pm

Deepak Soni

बारिश से पटड़ा क्षतिग्रस्त, नहर टूटने का बढ़ा खतरा

बारिश से पटड़ा क्षतिग्रस्त, नहर टूटने का बढ़ा खतरा

पोकरण. नाचना क्षेत्र के 1120 आरडी से निकलने वाली लवर वितरिका का पटड़ा गत दिनों क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण नहर टूटने का खतरा बना हुआ है। जानकारी के अनुसार गत 4 माह पूर्व लवर वितरिका के दोनों तरफ ग्रेवल पटड़े का निर्माण करवाया गया। इस दौरान गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। जिसके कारण गत शुक्रवार को हुई तेज बारिश के दौरान 70 आरडी के पास पटड़ा क्षतिग्रस्त हो गया। लवर वितरिका के पास गहरा गड्ढ़ा हो गया है। जिसके कारण वितरिका के टूटने का खतरा बढ़ गया है। साथ ही आबादी चक पूंजराजसिंहपुरा से आवागमन में भी परेशानी हो रही है। आसूसिंह सहित किसानों ने बताया कि 4 माह पूर्व लवर नहर के दोनों तरफ ग्रेवल डालकर पटड़े बनाए गए थे। जिसका कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं हुआ है। बारिश के दौरान पटड़ा टूटने से ग्रामीणों व किसानों को परेशानी हो रही है। किसानों ने बताया किक एक माह पूर्व भी बारिश के दौरान लवर वितरिका के दोनों तरफ के पटड़े क्षतिग्रस्त हो गए थे। इस संबंध में नहर विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया। जिस पर अधिकारियों की ओर से ग्रेवल की बजाय बालू रेत डालकर गड्ढ़ों को भरने की खानापूर्ति की गई। गत शुक्रवार को बारिश के दौरान वितरिका का पटड़ा फिर क्षतिग्रस्त हो गया और गहरा गड्ढ़ा हो जाने के कारण नहर टूटने का खतरा बना हुआ है। जिससे किसान चिंतित है। जबकि जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है।

Hindi News / Jaisalmer / बारिश से पटड़ा क्षतिग्रस्त, नहर टूटने का बढ़ा खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो