3 और पक्षी मिले मृत जिला कलक्टर के साथ बैठक के बाद फतेहगढ़ उपखंड अधिकारी शिवा जोशी, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. उमेश वरंगटिवार और वन विभाग के अधिकारियों की टीम ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया तब लखीणा नाडी क्षेत्र उन्हें 3 पक्षी मृत दिखाई दिए। जिसके बाद गड्ढा खोद कर उनके शवों को गाड़ा गया। डॉ. वरंगटिवार ने बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए गाइडलाइन बनाई गई है। उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू संक्रमण से पशु-पक्षियों के साथ इंसानों को भी खतरा रहता है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन के दिशा निर्देशानुसार सभी संबंधित विभाग समन्वित ढंग से अग्रिम कार्रवाई कर रहे हैं।मृत पशु-पक्षी से दूर रहें, तुरंत सूचित करेंइस बीच संबंधित विभागों की ओर से आमजन विशेषकर ग्रामीणों से अपील की गई है कि उनके क्षेत्र में पशु या पक्षी मृत दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत पशुपालन विभाग को दे। साथ ही उन मृत पशु-पक्षियों से दूर रहें। प्रशासन की तरफ से इस मामले में क्यूआरटी का गठन किया गया है। इस त्वरित प्रतिक्रिया टीम में पशुपालन व वन विभाग को शामिल किया गया है। वन विभाग की ओर से तालाबों व अन्य जलाशयों पर गश्त बढ़ाने की बात सामने आई है। साथ ही आने वाले समय में केमिकल का छिडक़ाव जैसे उपाय भी अमल में लाए जाएंगे।