चारदीवारी के लिए खोदी गई नींव में गिरी गायें
चारदीवारी के लिए खोदी गई नींव में गिरी गायें
चारदीवारी के लिए खोदी गई नींव में गिरी गायें
पोकरण. ग्राम पंचायत लवां के सत्तासर गांव में स्थित सॉफ्टबैंक एनर्जी व महिन्द्रा कंपनी की ओर से संचालित किए जा रहे सोलर प्लांट के चारदीवारी के लिए खोदी गई नींव में आए दिन गायों के गिरने से हादसे हो रहे है। जबकि जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे है। गौरतलब है कि इन कंपनियों की ओर से सत्तासर गांव में प्लांट स्थापित किया जा रहा है। प्लांट के चारों तरफ चारदीवारी का कार्य चल रहा है। चारदीवारी के लिए खोदी गई नींव गत कई दिनों से खुली पड़ी है। जिसके कारण आए दिन उसमें पशु गिरकर चोटिल हो रहे है। गत दिनों हुई बारिश के कारण इस नींव में पानी भी भर गया है। ऐसे में मवेशी के काल का ग्रास होने की आशंका बनी हुई है। सोमवार को भी दो गायें यहां से गुजर रही थी। खुली पड़ी नींव में दोनों गायें गिर गई। पूरी रात गायें नींव में ही पड़ी रही। जिससे एक गाय का पैर फ्रैक्चर हो गया। जबकि दूसरी गाय भी गंभीर रूप से घायल हो गई। मंगलवार को सूचना मिलने पर आस पड़ौस से ग्रामीण एकत्र हुए। ग्रामीणों ने तीन घंटे की मशक्कत कर एक गाय को बाहर निकाला और उपचार करवाकर जंगल में छोड़ दिया। जबकि दूसरी गाय को कड़ी मशक्कत के बाद भी बाहर नहीं निकाला जा सका। ग्रामीणों ने बताया कि खुली पड़ी नींव को भरने के लिए जिम्मेदारों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे यहां आए दिन हादसे हो रहे है तथा किसी बड़ी दुर्घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
Hindi News / Jaisalmer / चारदीवारी के लिए खोदी गई नींव में गिरी गायें