स्वाधीनता दिवस पर रहेगी कोरोना की छाया
-विद्यार्थियों के बिना होंगे कार्यक्रम-वरिष्ठ नागरिकों को भी नहीं बुलाया जाएगा
स्वाधीनता दिवस पर रहेगी कोरोना की छाया
जैसलमेर. आगामी 15 अगस्त को देश की आजादी का पर्व स्वाधीनता दिवस राजस्थान भर में कोरोना महामारी की छाया से इस बार भी मुक्त नहीं रहेगा। हालांकि पूरे राज्य में यह राष्ट्रीय पर्व गरिमापूर्ण ढंग से सरकार ने मनाने का फैसला किया है, लेकिन इस दौरान कोरोना महामारी के मद्देनजर समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की पालना भी की जानी है। कार्यक्रमों में महामारी को देखते हुए छात्र-छात्राओं को शामिल नहीं किया जाएगा। ऐसे ही वरिष्ठ नागरिकों को भी उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए कार्यक्रमों में आमंत्रित नहीं किया जाएगा। इसी तरह से सांस्कृतिक कार्यक्रम की थीम यथासंभव वैक्सीनेशन, चिरंजीवी राजस्थान और गतिमान राजस्थान रखी जाएगी। सरकार ने इस संबंध में विस्तृत रूपरेखा जारी कर दी है। यह रूपरेखा जैसलमेर कलक्टर सहित पूरे राजस्थान के संभागीय व जिला प्रशासन को भिजवा दिए गए हैं।
यह होंगे कार्यक्रम
जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जिलास्तरीय कार्यक्रम में अद्र्धसैनिक बल व पुलिस की टुकडिय़ां भाग लेंगी। सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन व सामूहिक नृत्य के साथ देशभक्ति के तराने छेड़े जाएंगे। कार्यक्रम में पुलिस, चिकित्सा, सफाई कार्मिकों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा सहयोगिनी को कोरोना वारियर्स के तौर पर सीमित संख्या में आमंत्रित किया जा सकेगा। ऐसे ही सीमित संख्या में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम भी होगा। शिक्षण संस्थाओं से कहा गया कि वे अपने यहां समारोह आयोजित करें, लेकिन उसमें छात्र-छात्राओं को शामिल नहीं किया जाए। राष्ट्रीय एकता को पुष्ट करने के लिए विभिन्न समुदायों के व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। अधिकाधिक जनभागीदारी तय करने के लिए जिला अधिकारी स्थानीय समितियां बनाएंगे। कोरोना के कारण स्वतंत्रता सेनानियों व वरिष्ठ नागरिकों को हालांकि आमंत्रित नहीं किया जाएगा लेकिन उनके निवास पर शुभकामना कार्ड प्रेषित किया जाएगा। जिसमें उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें आमंत्रित नहीं किए जाने का उल्लेख किया जाएगा।
प्रभारी मंत्री फहराएंगे ध्वज
संभाग व जिला मुख्यालयों पर प्रभारी मंत्री ध्वजारोहण करेंगे। अगर कहीं प्रभारी मंत्री उपस्थित नहीं होंगे तो संभाग स्तर पर संभागीय आयुक्त व जिले में कलक्टर ध्वजारोहण करेंगे। स्थानीय संस्थाओं व आमजन से अपने भवनों व निवास स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अनुरोध किया जाएगा।
कोरोना और राष्ट्रीय पर्व
वैश्विक महामारी कोरोना की लगातार तीसरे राष्ट्रीय पर्व पर छाया देखी जा रही है। पूर्व में 15 अगस्त 2020 तथा 26 जनवरी 2021 को भी कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार सीमित स्तर पर स्वाधीनता दिवस व गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम हुए थे।
Hindi News / Jaisalmer / स्वाधीनता दिवस पर रहेगी कोरोना की छाया