-घोषणा के तुरंत बाद ही जैसलमेर में रामगढ़ मार्ग पर यूआइटी की ओर से 55 बीघा जमीन का आवंटन किया गया था।-कोरोना महामारी का दौर शुरू होने से यह बड़ा प्रोजेक्ट थम सा गया। कोरोना का दौर बीतने के बाद इस विषय पर फिर से आगे बढ़ा गया।
-जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज और चिकित्सालय आदि से संबंधित कार्य करवाया जा रहा है।
-राज्य सरकार की एजेंसी राजस्थान राज्य सडक़ विकास एवं निर्माण निगम लि. आरएसआरडीसी की जैसलमेर यूनिट की तरफ से करवाया जा रहा है।-कुल 325 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में केंद्र और राज्य की हिस्सेदारी क्रमशरू 60 व 40 प्रतिशत की होगी।
-मेडिकल कॉलेज के पहले चरण में 47975 वर्गमीटर में निर्माण करवाया जाएगा।-345 बेड का अस्पताल दूसरे चरण में होगा। इसके लिए 35419 वर्गमीटर में निर्माण होगा।
-करीब 100 सीटों वाले मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक ब्लॉकए छात्र व छात्राओं के लिए हॉस्टल, रेजिडेंट हॉस्टल व मेस ब्लॉक बनेंगे।-सहायक आचार्यए आचार्य और गैरशैक्षणिक स्टाफ के निवासए खेल का मैदान व अन्य कार्य भी इस दौरान करवाए जाएंगे।
भूतल से तीसरी मंजिल तक निर्माण
345 बेड का अस्पताल भूतल से तीसरी मंजिल तक होगा, जिसमें भूतल पर ऑथो, सर्जिकल, आइईएनटी, स्किन व पीएसवाईए पलमोनरी ओपीडीए सेंट्रल लैब, मेडिकल ओपीडी, फार्मेसी स्टोरेज, ब्लड बैंक रेडियोलॉजी तथा 30 बेड वाला इमरजेंसी वार्ड बनाया जाएगा। प्रथम तल पर 50 बेड ऑर्थो, 40 बेड सर्जरी, 90 बेड मेडिसिन, 10-10 बेड एमईडी, पीएसवाई, डर्मा, आई, ईएनटी व पलमोनरी के लिए लगाए जाएंगे। दूसरे तल पर ओटी कॉम्पलेक्स, 5 फैकल्टी कक्ष, 15 बेड का आईसीयूए 16 बेड का सर्जरी वार्ड व मेडिकल रिकॉर्ड सेक्सन एवं प्रशासनिक कक्षए मोर्चरी, किचन, बीएमडब्ल्यू व लॉन्ड्री होगी।
तय समय में पूरा हो जाएगा कामजैसलमेर में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के पहले चरण का कार्य शुरू करवाया जा चुका है। शुरुआती दौर में यहां एकेडमिक ब्लॉक्स बनाए जा रहे हैं। उसके बाद अन्य कार्य हाथ में लिए जाएंगे। निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा हो जाएगा।
-महेन्द्र सोलंकी, परियोजना निदेशक, आरएसआरडीसी, जैसलमेर