scriptसपना सच होने में अभी करना होगा एक साल का और इंंतजार | coming soon medical collage in jaisalmer | Patrika News
जैसलमेर

सपना सच होने में अभी करना होगा एक साल का और इंंतजार

-जनवरी माह तक करवाए जाने हैं पहले चरण के 159 करोड़ रुपए के कार्य-शुरुआती हिस्से में एकेडमिक ब्लॉक्स का हो रहा निर्माण
 

जैसलमेरDec 05, 2023 / 08:36 pm

Deepak Vyas

सपना सच होने में अभी करना होगा एक साल का और इंंतजार

जैसलमेर में बन रहे मेडिकल कॉलेज की साइट पर चल रहा कार्य।

सरहदी जिले में मेडिकल कॉलेज शुरू होने के सपने को लेकर अभी एक साल और इंतजार करना होगा। यदि सब कुछ ठीक रहा तो करीब 159 करोड़ रुपए के पहले चरण के कार्य जनवरीए 2025 तक पूरे करवाए जा सकेंगे। चिकित्सा व्यवस्था के लिहाज से प्रदेश के सबसे पिछाड़ी जिलों में शुमार जैसलमेर में बड़ाबाग मार्ग पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य धरातल पर शुरू हो चुका है और पहले हिस्से में वहां एकेडमिक ब्लॉक्स का निर्माण करवाया जा रहा है, ताकि जैसलमेर में मेडिकल कॉलेज के आगाज के लिए जरूरी लाइसेंस जारी करवाया जा सके। शुरुआती हिस्से में यहां एकेडमिक ब्लॉक्स जहां कक्षाएं संचालित होगी। दो हॉस्टल और प्रिंसिपल आवास जैसे जरूरी कार्य करवाए जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह सारा काम आगामी वर्ष में मार्च-अप्रेल तक पूरा करवा दिया जाएगा। उसके बाद अन्य कार्य हाथ में लिए जाएंगे। गौरतलब है कि इस साल जुलाई के आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के सीकर शहर से वर्चुअल तौर पर अन्य कई विकास कार्यों के साथ जैसलमेर के रामगढ़ मार्ग पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया था। पहले चरण में मेडिकल कॉलेज और दूसरे में यहां 345 बेड की क्षमता वाला जिला चिकित्सालय बनाया जाना है। इस पर करीब 159 करोड़ रुपए का खर्च आएगा और ठेकेदार फर्म को इसके लिए 5 जनवरी 2025 तक का समय दिया गया है। इसके साथ ही आखिरकार जैसलमेर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का सपना साकार होने की दिशा में आगे बढ़ा। में केंद्र ने की थी घोषणा-साल 2019 में केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार की अनुशंषा पर जैसलमेर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने की घोषणा की थी।

-घोषणा के तुरंत बाद ही जैसलमेर में रामगढ़ मार्ग पर यूआइटी की ओर से 55 बीघा जमीन का आवंटन किया गया था।-कोरोना महामारी का दौर शुरू होने से यह बड़ा प्रोजेक्ट थम सा गया। कोरोना का दौर बीतने के बाद इस विषय पर फिर से आगे बढ़ा गया।

-जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज और चिकित्सालय आदि से संबंधित कार्य करवाया जा रहा है।

-राज्य सरकार की एजेंसी राजस्थान राज्य सडक़ विकास एवं निर्माण निगम लि. आरएसआरडीसी की जैसलमेर यूनिट की तरफ से करवाया जा रहा है।-कुल 325 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में केंद्र और राज्य की हिस्सेदारी क्रमशरू 60 व 40 प्रतिशत की होगी।

-मेडिकल कॉलेज के पहले चरण में 47975 वर्गमीटर में निर्माण करवाया जाएगा।-345 बेड का अस्पताल दूसरे चरण में होगा। इसके लिए 35419 वर्गमीटर में निर्माण होगा।

-करीब 100 सीटों वाले मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक ब्लॉकए छात्र व छात्राओं के लिए हॉस्टल, रेजिडेंट हॉस्टल व मेस ब्लॉक बनेंगे।-सहायक आचार्यए आचार्य और गैरशैक्षणिक स्टाफ के निवासए खेल का मैदान व अन्य कार्य भी इस दौरान करवाए जाएंगे।

भूतल से तीसरी मंजिल तक निर्माण

345 बेड का अस्पताल भूतल से तीसरी मंजिल तक होगा, जिसमें भूतल पर ऑथो, सर्जिकल, आइईएनटी, स्किन व पीएसवाईए पलमोनरी ओपीडीए सेंट्रल लैब, मेडिकल ओपीडी, फार्मेसी स्टोरेज, ब्लड बैंक रेडियोलॉजी तथा 30 बेड वाला इमरजेंसी वार्ड बनाया जाएगा। प्रथम तल पर 50 बेड ऑर्थो, 40 बेड सर्जरी, 90 बेड मेडिसिन, 10-10 बेड एमईडी, पीएसवाई, डर्मा, आई, ईएनटी व पलमोनरी के लिए लगाए जाएंगे। दूसरे तल पर ओटी कॉम्पलेक्स, 5 फैकल्टी कक्ष, 15 बेड का आईसीयूए 16 बेड का सर्जरी वार्ड व मेडिकल रिकॉर्ड सेक्सन एवं प्रशासनिक कक्षए मोर्चरी, किचन, बीएमडब्ल्यू व लॉन्ड्री होगी।

तय समय में पूरा हो जाएगा कामजैसलमेर में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के पहले चरण का कार्य शुरू करवाया जा चुका है। शुरुआती दौर में यहां एकेडमिक ब्लॉक्स बनाए जा रहे हैं। उसके बाद अन्य कार्य हाथ में लिए जाएंगे। निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा हो जाएगा।

-महेन्द्र सोलंकी, परियोजना निदेशक, आरएसआरडीसी, जैसलमेर

Hindi News / Jaisalmer / सपना सच होने में अभी करना होगा एक साल का और इंंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो