जांची मासिक प्रगति रिपोर्ट
जांची मासिक प्रगति रिपोर्ट
जांची मासिक प्रगति रिपोर्ट
पोकरण. महिला एवं बाल विकास परियोजना की ओर से क्षेत्र के राजमथाई गांव में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र द्वितीय में मंगलवार को जालोड़ा पोकरणा सैक्टर की बैठक महिला पर्यवेक्षक स्नेहलता शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैैठक में ब्लॉक परियोजना सहायक इस्लामखां, पिरामल स्वास्थ्य के ब्लॉक ट्रांसफोरमेशन अधिकारी अशोक पालीवाल के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी उपस्थित रही। महिला पर्यवेक्षक स्नेहलता शर्मा ने मासिक प्रगति रिपोर्ट की जांच कर पोषाहार वितरण से संबंधित व प्रथम प्रसव वाली महिलाओं के प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में आवेदन करवाने व उन्हें योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। पिरामल स्वास्थ्य के अशोक पालीवाल ने एक से सात अगस्त तक मनाए जाने वाले स्तनपान सप्ताह की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही प्रसव के एक घंटे में मां का पहला गाढ़ा दूध शिशु को पिलाने, छह माह तक मां का दूध ही देने आदि को लेकर जनजागरण करने की बात कही। उन्होंने बताया कि मां के दूध से ही शिशु का शारीरिक व मानसिक विकास संभव है। मां का दूध शिशु को डायरिया, निमोनिया, कुपोषण से बचाने में सहायक है। परियोजना सहायक इस्लामखां ने सामुदायिक गतिविधियों की जानकारी दी। महिला पर्यवेक्षक शर्मा व पिरामल स्वास्थ्य के पालीवाल ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नामांकित सभी बच्चों का घर जाकर वजन व एमयूसी टेप से नाप कर अतिकुपोषित व कुपोषित बच्चों की पहचान के बारे में बताया।
Hindi News / Jaisalmer / जांची मासिक प्रगति रिपोर्ट