पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया मुद्दा
क्षमता से अधिक चारा वाहनों में भरकर परिवहन करने के दौरान हादसे की आशंका को लेकर राजस्थान पत्रिका के 25 दिसंबर के अंक में ‘बेरोकटोक धड़ल्ले से निकल रही क्षमता से अधिक चारे से भरी गाडिय़ां’ शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया। इस खबर के माध्यम से जिम्मेदारों का आमजन की परेशानी और हादसों को लेकर ध्यान आकर्षित किया गया।
खबर का असर : काटे वाहनों के चालान
परिवहन विभाग के निरीक्षक रमेशकुमार चावड़ा ने बताया कि जिला परिवहन अधिकारी कैलाश शर्मा के निर्देशानुसार बुधवार को जगह-जगह नाकाबंदी कर क्षमता से अधिक चारे से भरे वाहनों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि ऐसे 6 वाहनों के चालान काटकर 25 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई। उन्होंने बताया कि क्षमता से अधिक ऊंचाई पर चारे से भरे दो वाहनों को जब्त कर 11 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई। इसी प्रकार नाकाबंदी के दौरान बिना परमिट की 2 मिनी बसों से 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। 2 पिकअप गाडिय़ों का बीमा नहीं होने पर चालान काटकर 4 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूल की। साथ ही सभी वाहन चालकों को पाबंद किया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और क्षमता से अधिक चारा भरने के साथ नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों के चालान काटे जाएंगे।