जैसलमेर

रेगिस्तान में जमकर हुई मूसलाधार बारिश के बाद गड़ीसर Lake का बदला नजारा, पर्यटकों ने कैद कर ली ये सुंदर तस्वीरें

Gadisar Lake : राजस्थान में मानसून का दौर जारी है। कई जिलों में मूसलाधार बारिश से बांधों, तालाबों और नदियों का पानी उफान पर है।

Aug 05, 2024 / 04:10 pm

Supriya Rani

1/6
Gadisar Lake : राजस्थान में मानसून का दौर जारी है। कई जिलों में मूसलाधार बारिश से बांधों, तालाबों और नदियों का पानी उफान पर है।
2/6
अब ऐसे में जैसलमेर में मूसलाधार बारिश के बाद गड़ीसर लेक का नजारा एकदम से बदल गया। इसकी खूबसूरती देखने दूर-दूर से पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
3/6
कइयों ने खूबसूरत नजारे कैमरे में कैद कर लिए जो देखते ही देखते अब वायरल हो रहे हैं। लोग दोस्तों, परिवार वालों के साथ यहां घूमने और प्रकृति का आनंद लेने पहुंच रहे हैं।
4/6
इन दिनों रेगिस्तान के बीच खिलखिलाता गड़ीसर सरोवर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
5/6
बारिश के दौर से गड़ीसर तालाब में पानी की काफी आवक हुई है। मनोहारी दृश्यों, कुदरती माहौल, पीले पत्थरों की बंगलियों में झलकता चुम्बकीय आकर्षण और प्राकृतिक सुंदरता के लिए विख्यात ऐतिहासिक गड़ीसर सरोवर में पानी की आवक होने के बाद इसका सौन्दर्य छलकने लगा।
6/6
बरसात के बाद गड़ीसर की पाल पर चादर चली तो बाहर तक पानी आ गया। इसके साथ ही गड़ीसर तालाब के बीच में स्थित छतरी का अधिकांश हिस्सा पानी में डूब गया।

Hindi News / Photo Gallery / Jaisalmer / रेगिस्तान में जमकर हुई मूसलाधार बारिश के बाद गड़ीसर Lake का बदला नजारा, पर्यटकों ने कैद कर ली ये सुंदर तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.