जैसलमेर

हादसा: तेज रफ्तार से दौड़ रही कार पलटी, युवक की मौत, चार घायल

मेड़ता रोड निवासी देव, भूमि, दीपक सोलंकी, रोहित सोलंकी और अजय घांची तनोट माता मंदिर के दर्शन के लिए जैसलमेर आ रहे थे। देवीकोट के पास ओवरटेक के दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

जैसलमेरJan 15, 2025 / 10:11 pm

Deepak Vyas

– तनोट माता के दर्शन के लिए आ रहे थे मेड़ता रोड के युवा
 
जैसलमेर. जिले के देवीकोट क्षेत्र के छोड़ गांव के पास बुधवार को कार पलटने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों में एक युवती सहित दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार मेड़ता रोड निवासी देव, भूमि, दीपक सोलंकी, रोहित सोलंकी और अजय घांची तनोट माता मंदिर के दर्शन के लिए जैसलमेर आ रहे थे। देवीकोट के पास ओवरटेक के दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
हादसे में कार चला रहे देव की मौके पर ही मौत हो गई। भूमि और दीपक को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। वहीं, रोहित और अजय का इलाज जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल में जारी है।
हादसे की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। मृतक का शव जवाहिर हॉस्पिटल की मॉर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है।

Hindi News / Jaisalmer / हादसा: तेज रफ्तार से दौड़ रही कार पलटी, युवक की मौत, चार घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.