scriptऐतिहासिक गड़ीसर के दिन बहुरेंगे | A plan will be made for the development of Gadisar lake in jaisalmer | Patrika News
जैसलमेर

ऐतिहासिक गड़ीसर के दिन बहुरेंगे

-संपूर्ण विकास के लिए बनेगी योजना-लाइट एंड साउंड सिस्टम स्थापित होगा-वॉकिंग ट्रेक आकर्षण का केंद्र बनेगा

जैसलमेरAug 25, 2020 / 11:07 am

Deepak Vyas

ऐतिहासिक गड़ीसर के दिन बहुरेंगे

ऐतिहासिक गड़ीसर के दिन बहुरेंगे

जैसलमेर. रेगिस्तान में नखलिस्तान का आभास करवाने वाले जैसलमेर के ऐतिहासिक गड़ीसर सरोवर का स्वरूप आने वाले दिनों में निखारने के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। इसके तहत यहां बीच बंगली में लाइट एंड साउंड सिस्टम स्थापित किया जाना है। इसके अलावा जर्जर बीच बंगली और क्षतिग्रस्त अन्य छतरियों को दुरूस्त कर इसका आकर्षण बढ़ाया जाएगा, वहीं सरोवर की पाल को इस हिसाब से विकसित किया जाएगा, जिससे यह जैसलमेर घूमने आने वाले सैलानियों के साथ स्थानीय बाशिंदों को सुकून से वक्त गुजारने का बेहतरीन स्थान बन सके।
कार्ययोजना बनाकर होगा काम
सदियों तक जैसलमेर की प्यास बुझाने वाले गड़ीसर की कलात्मकता को अक्षुण्ण रखने के साथ इसे देखने वालों के लिए और आकर्षक बनाने की योजना तैयार की जा रही है। सरोवर का मुख्य आकर्षण पानी के मध्य में बनी पीत पाषाणों से निर्मित बीच बंगली व कलापूर्ण छतरियां हैं। विगत अर्से के दौरान राज्य के पुरातत्वए कला एवं संस्कृति विभाग की अनदेखी के चलते यह सांस्कृतिक धरोहर अपना नूर खो रही है। प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में देशी-विदेशी सैलानी गड़ीसर भ्रमण के लिए पहुंचते हैं। उनके लिए शाम के समय में लाइट एंड साउंड सिस्टम विकसित करने की मंशा जिला प्रशासन व नगरपरिषद की है। इसके लिए संबंधित कला-संस्कृति तथा पर्यटन विभाग से सम्पर्क साधा जाएगा। वैसे, पिछले दिनों प्रदेश के कला.संस्कृति विभाग के मंत्री डॉ. बीडी कल्ला भी गड़ीसर का बारीकी से अवलोकन कर गए हैं। इसी तरह से जिला कलक्टर आशीष मोदी ने हाल में नगरपरिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला के साथ गड़ीसर क्षेत्र का व्यापक भ्रमण किया और भावी विकास पर चर्चा की। जिला कलक्टर ने फुटपाथों पर से अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए। उधर, गड़ीसर की पाल के विस्तारीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। अब इसे सैलानियों व स्थानीय लोगों के लिए विकसित किया जाना है।
प्राथमिक कार्य में शामिल
कार्ययोजना बनाकर गड़ीसर सरोवर का संपूर्ण विकास करवाया जाएगा। यह कार्य प्राथमिकता से करवाया जाएगा। पाल का विकास, बंगली व छतरियों का जीर्णोद्धार करवाने के साथ गंदगी भी हटवाई जाएगी।
-आशीष मोदी, जिला कलक्टर, जैसलमेर
ऐतिहासिक गड़ीसर के दिन बहुरेंगे

Hindi News / Jaisalmer / ऐतिहासिक गड़ीसर के दिन बहुरेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो