जैसलमेर

700 किसान कर रहे इंतजार, कृषि मंडी में नहीं पहुंचा मूंगफली का बारदाना

कृषि मंडी नाचना में मूंगफली का बारदाना नहीं आने के कारण मूंगफली की एमएसपी पर खरीद अभी तक शुरू नहीं हो पाई है।

जैसलमेरDec 11, 2024 / 08:30 pm

Deepak Vyas

filter

कृषि मंडी नाचना में मूंगफली का बारदाना नहीं आने के कारण मूंगफली की एमएसपी पर खरीद अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि मूंगफली की तुलाई के लिए 700 किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवा रखा है। बुधवार को किसान ट्रैक्टर से मूंगफली की फसल लेकर तुलाई के लिए कृषि मंडी नाचना पहुंचा, लेकिन मूंगफली का बारदाना नहीं होने के कारण तुलाई नहीं हुई। किसान ने अपनी मूंगफली की फसल को कृषि मंडी में रख दी। किसान को कृषि मंडी नाचना में फसल को लाने और वापस ले जाने से आर्थिक नुकसान हो रहा है। किसानों ने बताया कि कृषि उपज मंडी नाचना में मूंगफली का बारदाना अभी तक नहीं आया है। ऐसे में मूंगफली की एमएसपी पर खरीद शुरू नहीं हुई है। मूंगफली की तुलाई के लिए 700 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा रखा है। किसान अपनी मूंगफली की फसल को बेचने के लिए कृषि मंडी पहुंच रहे हैं लेकिन बारदाना नहीं होने के कारण किसानों को अपनी फसल वापस ले जानी पड़ती है, जिससे किसानों को अपनी फसल कृषि मंडी नाचना तक लाने और ले जाने में आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।

Hindi News / Jaisalmer / 700 किसान कर रहे इंतजार, कृषि मंडी में नहीं पहुंचा मूंगफली का बारदाना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.