जयपुर

नव प्रसारक योजना से युवाओं को मिलेगा डिजिटल कौशल का मौका

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स करेंगे सरकार की योजनाओं का प्रचार

जयपुरJan 19, 2025 / 11:03 am

MOHIT SHARMA

कोटपूतली-बहरोड़. राजस्थान सरकार ने सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स को जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार में शामिल करने के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा नव प्रसारक नीति शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्य सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग से जनकल्याणकारी योजनाओं और निर्णयों का प्रचार-प्रसार करना है। जिले के युवा सोशल मीडिया क्रिएटर्स के लिए यह योजना एक बड़ा अवसर लेकर आई है। कोटपूतली-बहरोड़ जिले में भी इस योजना के तहत चयन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
जिले के योग्य सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स को इस योजना से जोड़ा जाएगा। फेसबुक, एक्स (ट्विटर), इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सक्रिय और लोकप्रिय इन्फ्लूएंसर्स को सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए जोड़ा जाएगा। चयनित नव प्रसारकों को डिजिटल स्किल्स जैसे कंटेंट क्रिएशन, वीडियो एडिटिंग, सोशल मीडिया मैनेजमेंट और एसइओ में विशेषज्ञ प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया
प्रत्येक जिले में जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स का पैनल तैयार किया जाएगा। इसके बाद राज्य स्तरीय समिति अंतिम चयन करेगी।
1-श्रेणी ‘ए’ 1 लाख से अधिक फॉलोअर्स वाले इन्फ्लूएंसर्स।
2-श्रेणी ‘बी’ 7,000 से 1 लाख फॉलोअर्स वाले इन्फ्लूएंसर्स।
चयन के लिए आवेदकों का अकाउंट कम से कम एक साल पुराना और उस पर 100 से अधिक पोस्ट होनी चाहिए।
मानदेय और लाभ
चयनित नव प्रसारकों को श्रेणी ‘ए’ के लिए मासिक 25,000 रुपए और श्रेणी ‘बी’ के लिए 15,000 रुपए का मानदेय दिया जाएगा। साथ ही उन्हें सोशल मीडिया के नए ट्रेंड्स और तकनीकों पर अपडेट किया जाएगा।
युवाओं के लिए अवसर
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के अनुसार यह योजना युवाओं को रोजगार के साथ डिजिटल कौशल विकसित करने का बेहतरीन अवसर प्रदान करेगी।

आवेदन की प्रक्रिया
जिले के इच्छुक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स अपने दस्तावेज और सोशल मीडिया अकाउंट डिटेल्स के साथ कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
नव प्रसारक योजना के जरिए प्रदेश और जिला स्तर पर सरकारी योजनाओं की जानकारी को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

Hindi News / Jaipur / नव प्रसारक योजना से युवाओं को मिलेगा डिजिटल कौशल का मौका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.