script10 और 11 जुलाई को उदयपुर संभाग में भारी बरसात का यलो अलर्ट | Yellow alert of heavy rain in Udaipur division on 10th and 11th July | Patrika News
जयपुर

10 और 11 जुलाई को उदयपुर संभाग में भारी बरसात का यलो अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में हवा का पैटर्न बदला13 जुलाई से सक्रिय हो सकता है मानसून

जयपुरJul 07, 2021 / 07:24 pm

Rakhi Hajela



जयपुर, 7 जुलाई
प्रदेश में सुस्त पड़े मानसून की रफ्तार एक बार फिर तेज होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी से चली हवाओं का पैटर्न बदल कर पश्चिम की तरफ हो गया है। जिससे मानसून के सक्रिय होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक 13 जुलाई तक प्रदेश के जयपुर, भरतपुर, अजमेर, जोधपुर में मानसून सक्रिय होने की संभावना है। इससे पूर्व 10 और 11 जुलाई को उदयपुर संभाग के कई जिलों में भारी बरसात हो सकती है। इन दो दिनों में प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौड़, झालावाड़, भीलवाड़ा आदि जिलों में भारी बरसात की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। बरसात के बाद तापमान में भी गिरावट आएगी। फिलहाल दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा बाड़मेर, भीलवाड़ा और धौलपुर से गुजर रही है।
बुधवार को बूंदी को छोड़कर तकरीबन सभी जिलों में आमजन गर्मी और उमस से परेशान रहे। जयपुर, कोटा, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, अलवर, फलौदी, सवाई माधोपुर, धौलपुर, पाली, नागौर, टोंक का दिन का तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक रहा, वहीं रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई। जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, अलवर, फलौदी, करौली, पाली, नागौर, बूंदी का रात का तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा।
आगामी चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
8 जुलाई: बारां, कोटा, झालावाड़ में मेघगर्जन के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा, कोटा, बूंदी करौली, झुंझुनू,श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चूरू में लू का यलो अलर्ट।
9 जुलाई: अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना।
10 जुलाई: अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, नागौर और पाली में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा का अलर्ट। प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़ और झालावाड़ में कहीं कहीं पर भारी बारिश का यलो अलर्ट।
11 जुलाई: अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, नागौर,पाली, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जालौर, बीकानेर, चूरू, बाड़मेर, नागौर, जोधपुर, पाली, जैसलमेर, बाड़मेर, में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा का अलर्ट। प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़ और झालावाड़ में कहीं कहीं पर भारी बारिश का यलो अलर्ट।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 39.0 29.6
जयपुर 40.4 30.0
कोटा 40.2 30.9
डबोक 35.8 26.0
बाड़मेर 39.9 28.3
जैसलमेर 39.9 27.0
जोधपुर 39.3 30.7
चूरू 42.5 28.5
श्रीगंगानगर 45.5 31.4
अलवर 42.2 30.0
सीकर 39.5 26.4
चित्तौडगढ़़ 38.4 26.0
फलौदी 41.4 31.8
सवाई माधोपुर 42.3 29.8
धौलपुर 43.1 29.7
पाली 41.7 32.5
नागौर 41.3 30.3
टोंक 40.6 28.1
बूंदी 39.9 30.8
करौली 31.7
पिलानी 27.4

Hindi News / Jaipur / 10 और 11 जुलाई को उदयपुर संभाग में भारी बरसात का यलो अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो