scriptJaipur News: नए साल के पहले दिन JDA शुरू करेगा इस प्रोजेक्ट पर काम, जनता को लगाना होगा 5 KM का अतिरिक्त चक्कर | work of raising the bridge over the Dravyavati river at Maharani Farm in Jaipur will start from Wednesday | Patrika News
जयपुर

Jaipur News: नए साल के पहले दिन JDA शुरू करेगा इस प्रोजेक्ट पर काम, जनता को लगाना होगा 5 KM का अतिरिक्त चक्कर

180 मीटर लंबाई में रपट को ऊंचा किया जाएगा। साथ ही रपट को 17 मीटर चौड़ा किया जाएगा। दो लेन में बॉक्स डाले जाएंगे।

जयपुरJan 01, 2025 / 08:19 am

Rakesh Mishra

jaipur news
महारानी फार्म में द्रव्यवती नदी पर बनी रपट को ऊंचा करने का काम जेडीए बुधवार से शुरू कर देगा। मंगलवार को जेडीए ने यातायात डायवर्जन के बोर्ड लगा दिए। ऐसे में इस रपट का उपयोग करने वाले लोगों को पांच किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाना होगा।
जेडीए अधिकारियों की मानें तो जून तक रपट का काम पूरा कर दिया जाएगा। हालांकि, जेडीए दो बार पहले भी पुलिया का काम शुरू करने की बात कह चुका है

इन रास्तों का करें उपयोग

वैकल्पिक रास्ते के तौर पर बी टू बाइपास और गोपालपुरा बाइपास हाईलेवल ब्रिज का उपयोग करते हुए आवाजाही कर सकते हैं।

खास-खास

  • * 180 मीटर लंबाई में रपट को ऊंचा किया जाएगा। साथ ही रपट को 17 मीटर चौड़ा किया जाएगा। दो लेन में बॉक्स डाले जाएंगे। रपट करीब दो मीटर ऊंची हो जाएगी। इससे बरसात के दिनों में जलभराव नहीं होगा।
  • * 1.60 लाख लोगों की आवाजाही प्रतिदिन इस रपट से होती है। मानसरोवर से लेकर दुर्गापुरा, महारानी फार्म, पृथ्वीराज नगर-दक्षिण, इस्कॉन मंदिर रोड, पत्रकार कॉलोनी से लेकर रीको इंडस्ट्रियल एरिया के लोगों की आवाजाही यहीं से होती है।
यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री कार्यालय ने मांगी ऐसी रिपोर्ट, स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक और जीकेएसबी में मची खलबली

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: नए साल के पहले दिन JDA शुरू करेगा इस प्रोजेक्ट पर काम, जनता को लगाना होगा 5 KM का अतिरिक्त चक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो