जयपुर

मोबाइल चुराने वाली महिला गिरफ्तार, सात मोबाइल बरामद

खोह नागोरियान थाना इलाके में मोबाइल चुराने वाली एक महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के सात स्मार्टफोन बरामद किए है।

जयपुरSep 22, 2024 / 06:18 pm

Lalit Tiwari

खोह नागोरियान थाना इलाके में मोबाइल चुराने वाली एक महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के सात स्मार्टफोन बरामद किए है।
डीसीपी (पूर्व) कावेन्द्र सागर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मीना (40) कानपुर उ.प्र हाल खातीपुरा रेलवे रामनगरिया का रहने वाला है। थानाप्रभारी सुरेश कुमार यादव ने बताया कि आरोपी मीना रेल्वे स्टेशन सहित आस-पास लोगों की नजर बचाकर मोबाइल फोन चुरा लेती है। पुलिस को सूचना मिली थी कि महिला चोरी की वारदात को अंजाम दे रही है। इस पर पुलिस टीम का गठन कर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करने के बाद आरोपी महिला को चिन्हित कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब यह पता लगा रही कि वह चुराए हुए स्मार्टफोन को किसे बेचा करती थी। पुलिस का मानना है कि पकड़ी गई महिला से कई वारदातों का खुलासा हो सकता है।

Hindi News / Jaipur / मोबाइल चुराने वाली महिला गिरफ्तार, सात मोबाइल बरामद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.