प्रदेश में बीती रात को पारे में बढोतरी दर्ज की गई। रात का सबसे अधिक पारा बाड़मेर का 18.5 डिग्री रहा। इसके अलावा कोटा का 17.6, जयपुर का 16.5, पिलानी का 13.1, सीकर का 12.5, अजमेर का 16.1 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। रात का पारा बढऩे से लोग परेशान नजर आए। लेकिन ये मौसम आमजन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इस मौसम में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकता है। चिकित्सकों ने भी इस मौसम में बीमारियों से बचने की सलाह दी है। अब सर्दी सुबह शाम की रह गई है।
प्रदेश में धीरे-धीरे सर्दी कम हो रही हैं, लेकिन अभी भी सुबह-शाम ठंडी हवाओं चलने से सर्दी का असर बना हुआ है। इसी के चलते गर्म कपड़ों की जरूरत अभी बनी हुई है। आने वाले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव हो सकता है।