scriptराजस्थान में बेहाल करेगी सर्दी, जयपुर में सीजन की सबसे ठंडी रात, इतना पहुंचा पारा | Winter Miserable Life In Rajasthan, Jaipur Coldest Last Night Of This Season, Temperature Reached 14.6 Degree | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में बेहाल करेगी सर्दी, जयपुर में सीजन की सबसे ठंडी रात, इतना पहुंचा पारा

Weather News: आने वाले दिनों में सर्दी का असर और बढ़ सकता है, जिससे राजस्थान में हाल-बेहाल होने वाले हैं। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया हुआ है।

जयपुरNov 19, 2024 / 07:46 am

Akshita Deora

Rajasthan Weather: राजधानी में सर्दी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सोमवार की रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही। रविवार रात न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस था, जो सोमवार रात गिरकर 14.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं, अधिकतम तापमान भी 1.6 डिग्री की गिरावट के साथ 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तापमान में यह गिरावट ठंडी हवाओं के कारण हो रही है। आने वाले दिनों में सर्दी का असर और बढ़ सकता है, जिससे राजस्थान में हाल-बेहाल होने वाले हैं। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया हुआ है।
यह भी पढ़ें

22 को फिर सक्रिय होगा विक्षोभ, 356 AQI के साथ ‘बेहद खराब’ हुई आबोहवा, जानें Weather Update

मौसम का मिजाज बदलने से आमजन की दिनचर्या और खानपान में बदलाव

मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही आमजन की दिनचर्या के साथ ही खानपान व पहनावे में भी बदलाव नजर आ रहा है। बाजारों में मूंगफली, गुड़, तिल और काजू आदि से बनी रेवड़ी और गजक की महक लोगों की सांसों में भरने लगी है। ऐेसे में लोग अपनी पसंद के अनुसार गजक व तिल से बनी चीजें खरीद रहे हैं। घरों से लेकर बाजारों और शादियों के खानों तक में गर्म तासीर की चीजों को प्राथामिकता दी जा रही है। घरों में जहां मक्के की रोटी, हल्दी की सब्जी, दाल-ढोकले, बाजरे का खिचड़ा, मक्का का दलिया, गोंद-दाल के लडडू आदि खानपान में शामिल किया है। शादियों में मेन्यू में भी बादाम, दाल का हलवा, मक्के, बाजरे की रोटी, सरसों की सब्जी, बाजरे का खीचड़ा, राब को तवज्जो दी जा रही है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में बेहाल करेगी सर्दी, जयपुर में सीजन की सबसे ठंडी रात, इतना पहुंचा पारा

ट्रेंडिंग वीडियो