scriptसप्ताहभर में मैदानों तक पहाड़ों की सर्दी की दस्तक,जानिए प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम… | Winter from mountains will reach plains in a week, know what will be the weather in the state | Patrika News
जयपुर

सप्ताहभर में मैदानों तक पहाड़ों की सर्दी की दस्तक,जानिए प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम…

प्रदेश में दिवाली तक शुष्क रहेगा मौसम, उसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के असर से देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और कोहरा पड़ने पर बढ़ेगी सर्दी

जयपुरOct 28, 2024 / 07:25 am

anand yadav

Weather Update Barmer Recorded Highest Temperature know what Rajasthan Weather Today IMD
जयपुर। प्रदेश में महापर्व दिवाली तक मौसम का मिजाज शुष्क रहने वाला है लेकिन ठीक इसके बाद उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से वर्षा, बर्फबारी और कोहरा पड़ने की संभावना है। पाकिस्तान और देश के उत्तरी इलाकों में इसके आगमन पर हिमपात के साथ घने बादल भी छा सकते हैं। पश्चिमी विक्षोभ से भूमध्य सागर के साथ अटलांटिक महासागर और कैस्पियन सागर से नमी पहुचंने पर सर्दी के तेवर तीखे होने के आसार हैं।
यह भी पढ़ेंः पिंकसिटी में दिखेंगे अयोध्या के श्रीराम मंदिर और लाल बाग के राजा, बाजारों में इस बार खास सजावट उत्सव का माहौल…

मौसम विभाग के अनुसार देश के पूर्वोत्तर, मध्य, पश्चिम और उत्तर-पश्चिमी इलाकों में इस सप्ताह भी मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है। देश के इन हिस्सों में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। दिन में तेज धूप के कारण पश्चिम राजस्थान के कुछ इलाकों में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज हो रहा है। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र व उसके आस- पास के हिस्सों में भी मौसम शुष्क बना हुआ है।
यह भी पढ़ेंः बल्ले-बल्ले: बाजारों में खरीदारों की खासी भीड़, दुकानों की बिक्री दुगनी, धनतेरस से पहले ही धन वर्षा शुरु

पहाड़ों पर हिमपात से बढ़ेगी सर्दी

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी हिस्सों का मौसम सर्द बना हुआ है। प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क है लेकिन अगले सप्ताह तक पश्चिमी विक्षोभ के असर से विंड पैटर्न में बदलाव के साथ पुरवाई हवाएं तेज गति से चलने के आसार हैं। वहीं देश के उत्तरी इलाकों में चोटियों पर हिमपात शुरू होते ही मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होने की संभावना है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में दिन में मौसम शुष्क रहा लेकिन सुबह शाम में गुलाबी सर्दी का जोर अब बढ़ने लगा है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में रात में तापमान सामान्य या उसके आस पास दर्ज होने लगा है। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों में अगले 24 घंटे में हल्की सर्दी का असर बढ़ने की संभावना है।

Hindi News / Jaipur / सप्ताहभर में मैदानों तक पहाड़ों की सर्दी की दस्तक,जानिए प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम…

ट्रेंडिंग वीडियो