scriptअवैध संबंधों में बाधा बन रहे पति की हत्या, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट | Wife Along With Her Lover Killed Her Husband In Jaipur Rajasthan | Patrika News
जयपुर

अवैध संबंधों में बाधा बन रहे पति की हत्या, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट

राकेश की पत्नी फूला देवी के कृष्ण नाम के एक युवक के साथ संबंध थे। इस बात को लेकर दोनों में आए दिन झगड़ा होता रहता था।

जयपुरMar 01, 2023 / 10:44 am

Santosh Trivedi

love_affair.jpg

जयपुर/शिवदासपुरा। थाना पुलिस ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने के मामले का खुलासा करते हुए पत्नी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में सांगानेर सदर व शिवदासपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज होने के 24 घंटे बाद ही आरोपियों को पकड़ लिया। थाना प्रभारी कैलाशचंद डोई ने बताया कि 26 फरवरी को बाबूलाल मीणा ने परिवाद दर्ज कराया था कि उसका भतीजा राकेश अपनी पत्नी फूला देवी व दो बच्चों के साथ वसुंधरा कुटुंब बीलवा में किराए पर रहता था।

शव को छुपाने के लिए एक कुएं में डाल दिया:
राकेश की पत्नी फूला देवी के कृष्ण नाम के एक युवक के साथ संबंध थे। इस बात को लेकर दोनों में आए दिन झगड़ा होता रहता था। फूला देवी व कृष्ण कुमार ने मिलकर राकेश की हत्या कर दी और शव को छुपाने के लिए एक कुएं में डाल दिया।

यह भी पढ़ें

मां के पास सो रहे एक माह के बच्चे को उठा ले गए कुत्ते, खा गए एक हाथ और पेट, देखकर बच्चे की मां हुई अचेत

पुलिस ने इन लोगों को किया गिरफ्तार:
पुलिस ने दिलखुश (20) पुत्र कमलेश मीणा, निवासी देवली थाना लालसोट, कृष्ण (20) पुत्र कजोड़ मीणा, विजय मीणा (23) पुत्र गणपत मीणा निवासी चौकीदारों की ढाणी देवली, लालसोट, मृतक की पत्नी फूला (24) निवासी हिंगोटिया, निवाई टोक, हाल निवासी वसुंधरा कुटुब बीलवा को गिरफ्तार किया।

Hindi News / Jaipur / अवैध संबंधों में बाधा बन रहे पति की हत्या, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट

ट्रेंडिंग वीडियो