scriptपिता के अगरबत्ती के छोटे से कारोबार को पहुंचाया बुलंदियों पर, जयपुर को बनाया वर्ल्ड क्लास सिटी, ऐसा रहा अशोक परनामी का सफर | Who is Ashok Parnami - All About Ex- BJP State President Ashok Parnami | Patrika News
जयपुर

पिता के अगरबत्ती के छोटे से कारोबार को पहुंचाया बुलंदियों पर, जयपुर को बनाया वर्ल्ड क्लास सिटी, ऐसा रहा अशोक परनामी का सफर

पिता ने जौहरी बाजार में एक छोटी सी थड़ी से अगरबत्ती बेचना शुरू किया था बाद में बापू बाजार में एक दुकान खोली…

जयपुरApr 18, 2018 / 01:31 pm

dinesh

ashok parnami
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम हुआ है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अब नया प्रदेश अध्यक्ष किसे बनाया जाएगा इस बारे में अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी हमेशा चर्चा में रहते आए है। वे पिछले 25 वर्षो से भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय है। परनामी को राजस्थान भाजपा का एक मजबूत स्तंभ माना जाता है। आइए जानते हैं प्रदेश भाजपा के इस दिग्गज नेता के बारे में…
महाराजा कॉलेज से बीएससी
अशोक परनामी का जन्म 4 जनवरी, 1954 को हुआ था। भारत-पाक विभाजन के दौरान इनके पिता श्री परमानन्द परनामी अपने बड़े भाई के साथ जयपुर आ कर बस गए थे। इनकी माता का नाम श्रीमती नीलम परनामी है। परनामी ने बीएससी (1976) में महाराजा कॉलेज, जयपुर से पूरी की थी। परनामी की रूचि बैडमिन्टन में रही है।
परनामी का वैवाहिक जीवन
अशाक परनामी का विवाह 11 फरवरी, 1997 को नीलम परनामी के साथ हुआ। उनके एक पुत्र और दो पुत्रियां है।

अगरबत्ती की दुकान से खड़ा किया करोड़ों का कारोबार
अशोक परनामी ने बड़े भाई राजेन्द्र के साथ मिलकर अपने पिता के द्वारा शुरू किए गए अगरबत्ती के छोटे से बिजनेस को आज बुलंदियों पर पहुंचा दिया। पिता ने जौहरी बाजार में एक छोटी सी थड़ी से अगरबत्ती बेचना शुरू किया था बाद में बापू बाजार में एक दुकान खोली। धीरे-धीरे ये कारोबार बढ़ता ही चला गया।
जयपुर को कराया वर्ल्ड क्लास सिटी में शामिल
2004-2008 तक जयपुर में मेयर पद रहते हुए जयपुर को वर्ल्ड क्लास सिटी में शामिल तथा जयपुर वर्ल्ड में आठवें पायदान पर रहा।

परनामी का राजनितिक जीवन
पिछले 25 वर्षो से भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय
वर्तमान में प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा राजस्थान
प्रथम बार विधायक (2008-13) आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र
द्वितीय बार विधायक (2013 से लगातार) आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र
प्रदेश कोषाध्यक्ष, राजस्थान भाजपा (2013-14)
पूर्व महापौर, जयपुर नगर निगम (2004-2008)
पूर्व भाजपा जयपुर शहर महामंत्री
जयपुर विकास प्राधिकरण में सदस्य (1993-1998 तक)

विधानसभा की समिति में सदस्य
सदस्य, याचिका समिति (2012-2013)
सदस्य, प्राक्कलन समिति ‘ए‘ (2009-2012)

Hindi News / Jaipur / पिता के अगरबत्ती के छोटे से कारोबार को पहुंचाया बुलंदियों पर, जयपुर को बनाया वर्ल्ड क्लास सिटी, ऐसा रहा अशोक परनामी का सफर

ट्रेंडिंग वीडियो