आप कहीं दूर प्रसिद्ध जगह घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं। तो पहले अपने आसपास की जगह एक्सप्लोर कर लें। आसपास कई खूबसूरत जगह होती हैं।
एक बार में दस जगह एक्सप्लोर करने से आनंद पूरा नहीं मिल पाता और न कला, संस्कृति और लोकल कम्युनिटी समझने और सहेजने का या फिर बढ़ावा देने का मौका। इसलिए एक बार में एक ही जगह ठीक से घूमें और आनंद लें।
कोई भी ट्रैवल डेस्टिनेशन महज इसलिए न चुनें कि वहां की खूबसूरती ने लुभाया। वहां की संस्कृति भी आपको आकर्षित करनी चाहिए।
ट्रैवल फुटप्रिंट कम हो: जहां गए हैं, वहां की सैर साइकिल से करें। ज्यादा से ज्यादा पैदल घूमें। सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन को प्रायोरिटी दें। कम से कम सामान अपने साथ लेकर जाएं।
गंदगी न फैलाए: होटल में रुकें या होमस्टे में, गंदगी न फैलाएं। उतना ही सामान काम में लें, जितनी जरूरत हो। सस्टेनेबिलिटी सर्टिफिकेशन वाली जगहों को प्राथमिकता दें।
सिंगल यूज प्रोडक्ट यूज न करें: इको-फ्रेंडली चीजें लेकर ट्रैवल करें। रीयूजेबल आइटम्स से वेस्टेज कम होगा। पानी पीने के लिए कांच की बोतल साथ रखें। प्लास्टिक की बोतल नहीं खरीदनी पड़ेगी।