scriptराजस्थान के इन 8 जिलों को लेकर आई खुशखबरी, जल्द मिलेगा सिंचाई के लिए पानी; बदलेगा इस योजना का नाम? | Western Rajasthan Canal Project will also be built in Rajasthan, name of Ercp will be changed | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के इन 8 जिलों को लेकर आई खुशखबरी, जल्द मिलेगा सिंचाई के लिए पानी; बदलेगा इस योजना का नाम?

राजस्थान विधानसभा में भजनलाल सरकार ने प्रदेश के इन 8 जिलों को बड़ी खुशखबरी दी है। साथ ही भाजपा विधायक ने इस योजना का नाम बदलने की मांग की।

जयपुरJul 20, 2024 / 10:56 am

Lokendra Sainger

राजस्थान में पश्चिमी राजस्थान नहर परियोजना भी बनेगी। इसके तहत माही को लूणी नदी से जोड़ने के लिए डीपीआर बनाने के लिए वेपकॉस कंपनी को फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने के कार्यादेश दे दिए हैं। कंपनी माही और कडाणा बांध पर जल उपलब्धता का अध्ययन करेगी और इसकी अन्तरिम रिपोर्ट मिल गई, जिसका तकनीकी आंकलन किया जा रहा है।
राजस्थान विधानसभा में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि बरसात एवं बाढ़ का पानी व्यर्थ बहकर चला जाता है। इसके संचयन के लिए दीर्घगामी योजना बनाई जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर करने की मांग

विधायक शंकर सिंह रावत ने सदन में पीकेसी-ईआरसीपी का नाम पीएम मोदी के नाम पर रखने की मांग उठाई। रावत बोले – यदि इंदिरा गांधी के नाम पर नहर का नामकरण हो सकता है तो ईआरसीपी की जगह परियोजना का नाम नरेंद्र मोदी कैनाल प्रोजेक्ट भी किया जा सकता है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के इन 8 जिलों को लेकर आई खुशखबरी, जल्द मिलेगा सिंचाई के लिए पानी; बदलेगा इस योजना का नाम?

ट्रेंडिंग वीडियो