scriptWeather Forecast : मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी, राजस्थान में कल से बदलेगा मौसम, यहां होगी बारिश | Weather Will Change In Rajasthan Western Disturbance Active On 27 And 28 October,Weather Forecast | Patrika News
जयपुर

Weather Forecast : मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी, राजस्थान में कल से बदलेगा मौसम, यहां होगी बारिश

Weather Forecast : राज्य में सर्दी जोर पकड़ रही है। अधिकांश जिलों के रात के पारे में गिरावट दर्ज होने लगी है। बुधवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जयपुरOct 26, 2023 / 09:20 am

Kirti Verma

photo_6183575033390151126_y.jpg

जयपुर। Weather Forecast : राज्य में सर्दी जोर पकड़ रही है। अधिकांश जिलों के रात के पारे में गिरावट दर्ज होने लगी है। बुधवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा 15 शहरों में रात का पारा 20 डिग्री से कम दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार एक सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं, 27-28 अक्टूबर को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग व सीमावर्ती क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहने व हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।

अगले सप्ताह से बढ़ेगी सर्दी
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार इस सप्ताह के अंत तक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात का असर नहीं होने से कोई नया मौसम तंत्र नहीं बनने के आसार है। जिससे मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा। अगले सप्ताह से मौसम में बदलाव आने से सर्दी बढ़ने के आसार है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां लुढ़का पारा, अगले 7 दिन के लिए मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

यह रहा शहरों में रात का न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
माउंट आबू – 11
अजमेर – 18.3
भीलवाड़ा – 14.6
वनस्थली – 17
अलवर – 17.8
जयपुर – 19.8
पिलानी – 18.2
सीकर – 13.5
कोटा – 19.3
चित्तौडगढ़ – 19.3
डबोक – 15.9
जोधपुर – 19.7
चूरू – 18.2
गंगानगर – 19.7
फतेहपुर – 16

यह भी पढ़ें

weather update

https://youtu.be/5qzQGP8DOB0

Hindi News / Jaipur / Weather Forecast : मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी, राजस्थान में कल से बदलेगा मौसम, यहां होगी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो