15 शहरों में सात डिग्री से कम तापमान
प्रदेश के 15 शहरों में न्यूनतम तापमान सात डिग्री और इससे कम दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 0.5 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा सीकर में दो डिग्री दर्ज हुआ। रविवार को अलवर, भरतपुर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में शीत दिन होने की संंभावना है। इसके अलावा शनिवार को भीलवाड़ा, बूंदी, सीकर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, अलवर, भरतपुर में कोल्ड डे घोषित किया गया।
मौसम विभाग ने जारी किया अगले 3 दिन कड़कड़ाती ठंड और बारिश का ALERT, स्कूलों में भी छुट्टी बढ़ी
उदयपुर: स्कूलों में 10 तक अवकाश घोषित
उदयपुर कलक्टर ने जिले के स्कूलों में कक्षा 8 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 10 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है।
Weather Update Today: कोहरा देखकर लोगों के उड़े होश, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट
कहां कितना तापमान
माउंट आबू : 0.5
फतेहपुर : 6
वनस्थली : 6.8
जयपुर : 7.4
सीकर : 2
एरिन रोड : 5.4
जैसलमेर : 6.7
फलौदी : 7
बीकानेर : 6
चूरू : 7.1
श्रीगंगानगर : 6.5
धौलपुर : 7.7
संगरिया : 7.3
सिरोही : 4.1
करौली : 7.4