आज 11 जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी हुआ है
weather update : प्रदेश में आगामी चार दिनों में आंधी, बारिश और अंधड़ का दौर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग में 10-11 अप्रैल को कहीं-कहीं मेघगर्जन व हल्की बारिश की संभावना है। 12-13 अप्रैल से एक नया मजबूत पश्चिमी विकसित सक्रिय होने से राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 13-14 अप्रैल को विक्षोभ का सर्वाधिक असर रहने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं तेज अंधड़, हवा की गति 40 से 60 प्रति किलोमीटर तक दर्ज की जा सकती है।