तीन दिन बाद फिर बारिश, IMD ने जारी की मई की Weather Report
आगे तीन दिन बढ़ेगा तापमान:
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तीन दिन मौसम साफ रहेगा। साथ ही तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी। इसके बाद 26 अप्रेल को प्रदेश के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन व हल्की बारिश होने के आसार है। 27- 28 अप्रेल से एक नया तंत्र सक्रिय होने से एक बार फिर प्रदेश में आंधी व बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी।
यहां-यहां रेतीले तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, 50 किलोमीटर की गति से आएगी आंधी
26 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभी होगी बारिश:
मौसम विभाग की मानें तो अप्रेल का मौसम भी सुहाना रहेगा। 26 अप्रैल को प्रदेश के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन व हल्की बारिश बूंदाबांदी होगी। इसके साथ ही 27 अप्रैल से प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। इसके कारण आंधी और बारिश होगी। अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में बारिश होने से गर्मी कम रहेगी।