राजस्थान में प्री मानसून सक्रिय हो गया है, उम्मीद है कि राजस्थान में 16 जून से प्री मानसून की गतिविधियां प्रारंभ हो जाएं। अगर ऐसा भी होता है तो यह पिछले साल से 7 दिन पहले होगा। क्योंकि पिछले साल 2023 में 23 जून को प्री मानसून की बारिश हुई थी। जबकि मानसून 25 जून से सक्रिय हुआ था। राजस्थान में सक्रिय हुए प्री मानसून के कारण छाये बादलों का असर से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान
श्रीगंगानगर- 45.1 डिग्री सेल्सियस
बीकानेर- 44.8
फतेहपुर- 44.8
पिलानी- 44.7
जैसलमेर- 43.5
जयपुर- 43.5
संगरिया- 44.3
फलौदी- 43.2
बाड़मेर- 44.0
यह भी पढ़ें :
यहां हुई झमाझम बारिश,ओले भी गिरे, जानें राजस्थान में कब प्रवेश करेगा Monsoon