कोटा, उदयपुर संभाग में 25-26 अगस्त को अति भारी बारिश!
मौसम विभाग के अनुसार, उक्त तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी 5-6 दिन मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग के अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना है। कोटा, उदयपुर संभाग में 25-26 अगस्त को कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। यह भी पढ़ें – SMS मेडिकल कॉलेज में निकली भर्ती, इंटरव्यू के लिए पहुंचे डॉक्टर, इतनी भीड़ देख होने लगी चर्चा जोधपुर संभाग होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के नए अलर्ट के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश व जोधपुर संभाग में 25-26 अगस्त को कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
राजस्थान में अब तक 44 फीसद अधिक हुई बारिश
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार 21 अगस्त तक सामान्य बारिश 332.1 M.M. होनी चाहिए। पर अब तक के आए आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में 44 फीसद अधिक बारिश हो चुकी है। यानि की अब तक कुल 476.7 M.M. बारिश हो चुकी है। अभी भी मानसून के करीब 1 माह बाकी है।