18-19 सितंबर को शेखावटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग में हल्की मध्यम बारिश!
मौसम विभाग का अपडेट है कि पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा 18-19 सितंबर को शेखावटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। यह भी पढ़ें – New Startup : मात्र 35 हजार रुपए में पुराना दोपहिया वाहन इलेक्ट्रिक व्हीकल में होगा कन्वर्ट, इस कंपनी का है दावा राजस्थान सबसे अधिक बारिश नाथद्वारा में हुई
बीते 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की गई| पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा| राज्य में सर्वाधिक बारिश पूर्वी राजस्थान के नाथद्वारा (जिला राजसमंद) में 65.0 M.M. दर्ज की गई।
राजस्थान सबसे कम तापमान धौलपुर में दर्ज किया गया
बीते 24 घंटों में राजस्थान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री श्रीगंगानगर तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री धौलपुर में दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें – Rajasthan News : किसानों को अनुदान देना बंद करें सरकार, जानें किसने की यह बड़ी मांग