मौसम अलर्ट से क्या होगा प्रभाव
मौसम विभाग ने इस अलर्ट का क्या प्रभाव होगा। बारिश के बाद निचले इलाकों में जलभराव की संभावना है। नदी, बरसाती नालों में अचानक पानी की आवाक बढ़ाने की संभावना है। सड़कों अंडरपासों पर जलभराव से यातायात व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना है। यह भी पढ़ें – Good News : रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे केट परीक्षार्थी, निर्देश जारी मौसम विभाग ने आम जनता को किया सावधान
मौसम विभाग ने आम जनता को सावधान करते हुए चेताया है कि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचें। नाले में जलभराव वाले क्षेत्र में दूर रहें। बरसाती नाले, रपट, मौसमी नदियों के पुल पर चालक सावधानीपूर्वक वाहन का संचालन करें। साथ ही मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।