scriptWeather Update : मौसम विभाग की डबल चेतावनी, इन 14 जिलों में बारिश संग गरजेंगे मेघ | Weather Update Meteorological Department Double Alert Rajasthan these 14 Districts Heavy Rain and Thunderstorms | Patrika News
जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग की डबल चेतावनी, इन 14 जिलों में बारिश संग गरजेंगे मेघ

Weather Update : मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के इन 14 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। साथ ही मेघ गरजेंगे।

जयपुरOct 24, 2024 / 03:52 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update Meteorological Department Double Alert Rajasthan these 14 Districts Heavy Rain and Thunderstorms

File Photo

Weather Update : राजस्थान में मौसम ने अचानक पलटी मारी है। मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी किया है। बूंदी, भीलवाड़ा के लिए मौसम विभाग ने Orange Alert जारी किया है। जिसके तहत बूंदी, भीलवाड़ा जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। साथ ही एक या 2 दौर भारी बारिश की भी संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने 12 जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया है। जिसमें पाली, नागौर, बारां, कोटा, टोंक, सिरोही, सवाई माधोपुर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

मौसम अलर्ट से क्या होगा प्रभाव

मौसम विभाग ने इस अलर्ट का क्या प्रभाव होगा। बारिश के बाद निचले इलाकों में जलभराव की संभावना है। नदी, बरसाती नालों में अचानक पानी की आवाक बढ़ाने की संभावना है। सड़कों अंडरपासों पर जलभराव से यातायात व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें –

Good News : रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे केट परीक्षार्थी, निर्देश जारी

मौसम विभाग ने आम जनता को किया सावधान

मौसम विभाग ने आम जनता को सावधान करते हुए चेताया है कि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचें। नाले में जलभराव वाले क्षेत्र में दूर रहें। बरसाती नाले, रपट, मौसमी नदियों के पुल पर चालक सावधानीपूर्वक वाहन का संचालन करें। साथ ही मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : मौसम विभाग की डबल चेतावनी, इन 14 जिलों में बारिश संग गरजेंगे मेघ

ट्रेंडिंग वीडियो