scriptWeather Update : ठंड ने दी दस्तक, जानें 19-20-21-22 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम | Weather Update IMD Alerts Cold has knocked know what Rajasthan Weather on 19-20-21-22 October | Patrika News
जयपुर

Weather Update : ठंड ने दी दस्तक, जानें 19-20-21-22 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम

Weather Update : राजस्थान में मौसम बदल रहा हैं। गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। जानें 19-20-21-22 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम।

जयपुरOct 18, 2024 / 05:52 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update IMD Alerts Cold has knocked know what Rajasthan Weather on 19-20-21-22 October
Weather Update : राजस्थान में मौसम धीरे-धीरे बदल रहा है। गुलाबी ठंड ने प्रदेश में दस्तक दे दी है। अब रात को सर्दी का अहसास होने लगा है। न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट होने लगी है। गुरुवार को 12 शहरों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री गिरावट के साथ 20 डिग्री से कम रहा। सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 14, अंता बारां में रात का पारा 16.9 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजस्थान में 19-20-21-22 अक्टूबर को कैसा मौसम रहेगा? इसके जवाब में मौसम केंद्र जयपुर का Prediction है कि पूरे सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा।

चार दिन मौसम ऐसा रहेगा

दिनांक – पूर्वी राजस्थान – पश्चिमी राजस्था
19 अक्टूबर – मौसम शुष्क – मौसम शुष्क
20 अक्टूबर – मौसम शुष्क – मौसम शुष्क
21 अक्टूबर – मौसम शुष्क – मौसम शुष्क
22 अक्टूबर – मौसम शुष्क – मौसम शुष्क।
यह भी पढ़ें

बांसवाड़ा आगार को रोडवेज बसों की मिली सौगात, यात्रियों को बड़ी राहत

अगले 4-5 दिन मौसम रहेगा साफ

जयपुर मौसम केन्द्र ने राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अगले 4-5 दिन मौसम साफ रहने और धूप निकलने के साथ तापमान में उतार-चढ़ाव होने की संभावना जताई है।

राजस्थान में दिवाली से सर्दी दिखाएगी अपना असर!

मौसम विज्ञानियों का मानना है कि दिवाली से पहले उत्तर भारत के राज्यों में सीजन की पहली बर्फबारी 24-25 अक्टूबर को होने की संभावना है। इस बर्फबारी से राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में रात में सर्दी बढ़ने के आसार हैं। राजस्थान में दिवाली से सर्दी अपना असर दिखाने लगेगी।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : ठंड ने दी दस्तक, जानें 19-20-21-22 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो