तीन दिन रहेगा बारिश का जोर
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने कम दवाब के क्षेत्र का असर प्रदेश में अगले चौबीस घंटे में नजर आने लगेगा। इसके कारण अगले तीन दिन तक मानसूनी गतिविधियां फिर से तेज रहेगी। 21 अगस्त को बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा, सवाई माधोपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान के पांच संभाग में 21 व 22 को भारी बारिश का अलर्ट
22 अगस्त को बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर में अति भारी बारिश होगी, जबकि भीलवाड़ा, सिरोही, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर और पाली में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 21 से 23 अगस्त के दौरान डेढ़ दर्जनभर से अधिक जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मानसून में अच्छी बारिश से खिलखिलाया राजस्थान, करोड़ों की बिजली-सब्सिडी की बचत
धौलपुर फिर पानी-पानी
धौलपुर में जोरदार बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश राजाखेड़ा में रेकॉर्ड की गई। यहां शनिवार को 94 मिमी (3.70 इंच) बारिश हुई। धौलपुर, बाड़ी, राजाखेड़ा और मनियां क्षेत्र में सडक़ें लबालब हो गईं। निचले इलाकों में पानी भर गया। कई दुकानों और घरों में भी बारिश का पानी आ गया। धौलपुर शहर एक बार फिर पानी-पानी हो गया। शहर के अधिकतर क्षेत्र जलभराव का शिकार हो गए। शहर के जगन चौराहा, हरदेवनगर तिराहा, कचहरी मोड़, तलैया रोड, गुलाब बाग के पास पैलेस रोड आदि स्थानों पर रास्तों में पानी भर गया।