scriptRain Alert : डीप डिप्रेशन के चलते राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट | Weather Update Heavy rain alert in Rajasthan due to deep depression | Patrika News
जयपुर

Rain Alert : डीप डिप्रेशन के चलते राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Rain Alert : बंगाल की खाड़ी में एक डीप डिप्रेशन का क्षेत्र बना हुआ है। इसके चलते 3-4 अगस्त को पूर्वी राजस्थान के कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश तथा कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

जयपुरAug 02, 2023 / 09:38 pm

Kamlesh Sharma

weather_update.jpg

Rajasthan Weather Rain Alert : जयपुर। बंगाल की खाड़ी में एक डीप डिप्रेशन का क्षेत्र बना हुआ है। इसके चलते 3-4 अगस्त को पूर्वी राजस्थान के कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश तथा कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

भारी बारिश का दौर 5 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बुधवार को प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर दोपहर में बादल छाए रहे। कुछ जगह हल्की बरसात भी हुई।

वहीं बादलों से पहले निकली तीखी धूप से लोग उमस व गर्मी से परेशान होते रहे। कूलर-पंखों की हवा बेअसर रही। वहीं बारां जिले में छबड़ा व अटरू को छोड़कर कहीं भी बरसात नहीं हुई। जिले के छबड़ा में 16 मिमी, अटरू में 2 मिमी, बारां में 4, मांगरोल में 17, किशनगंज में 6 मिमी बरसात हुई।

यह भी पढ़ें

नया सिस्टम से बदलेगा मौसम, अगले 4 दिन इन जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी

बादल आए मगर बरसे नहीं, उमस से परेशान
बंगाल की खाडी में बने सिस्टम के असर से जयपुर में मौसम बदला हुआ दिखाई दिया। बुधवार को आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। उमस के बीच तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी हुई। एक दिन पहले अधिकतम तापमान जहां 33 डिग्री था, वह बढ़कर 33.3 डिग्री पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री से बढ़कर 26 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को बादल छाए रहने व हल्की बरसात होने की संभावना है।

https://youtu.be/HIIOlYJfAgo

Hindi News/ Jaipur / Rain Alert : डीप डिप्रेशन के चलते राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो