मौसम विशेषज्ञ की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ निकल जाने के बाद पहाड़ी इलाकों में बर्फवारी हुई है। इसके चलते राज्य में शनिवार से उत्तरी हवाओं का असर शुरू होगा। इससे पहले शुक्रवार को अधिकतर जिलों में रात का पारा 10 डिग्री से अधिक पहुंच गया है। जिलों में रात के पारे में तीन से चार डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है। 18 जगहों पर न्यूनतम 10 डिग्री से अधिक रहा।
इन जगहों पर न्यूनतम पारा 10 से नीचे
जगह : रात का पारा
भीलवाड़ा : 9.2
वनस्थली टोंक : 9.5
बूंदी : 9.2
जैसलमेर : 9.6
बीकानेर : 7.1
चूरू : 9.1
श्रीगंगानगर : 9.3
चित्तौडगढ़ : 9
हनुमानगढ़ : 9.5
करौली : 7.1
फतेहपुर : 10.4
माउंट आबू : 8
उदयपुर और किशनगढ़ एयरपोर्ट पर आरवीआर इन्ट्रमेंट स्थापित
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुककी ओर से उदयपुर और किशनगढ़ हवाईअडडे पर विमानन मौसम सेवाओं को बेहतर व आधुनिकीकरण के लिए नए आरवीआर इन्ट्रमेंट स्थापित किए हैं। फॉरवर्ड स्कैटरिंग के सिद्धांत पर आधारित ये उपकरण रनवे के पास स्थापित कर चालू कर दिए गए हैं। वायु यातायात के सुरक्षित संचालन के लिए मौसम में होने वाले अचानक परिवर्तन पर निगरानी व सटीक प्रेक्षण बेहद महत्वपूर्ण हैं।
सटीकता नापने में सक्षम
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि विभित्र मौसमी घटनाओं जैसे बारिश, कोहरा, आधी, धुंध, वायु प्रदूषण आदि से होने वाली अचानक विजिबिलिटी में कमी या बदलाव को यह यंत्र तुरंत व सटीकता से मापन करने में सक्षम है।