
Weather News- कहीं कम हुआ तो कहीं बढ़ रहा तापमान
मौसम में हो रहा बदलाव
जयपुर।
प्रदेश से मानसून की विदाई हो चुकी है, जिसके चलते एक बार फिर से मौसम में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। दोपहर में तेज उमस के साथ ही तापमान में फिर से बढ़ोतरी का दौर जारी है। अधिकतम पारा दो डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक अब तापमान में हल्की बढ़ोतरी और हो सकती है। इस दौरान दिन के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री और बढ़ोतरी होगी, वहीं रात के तापमान में मिला जुला असर रहने के आसार है। सोमवार को राजधानी जयपुर का दिन का पारा 36.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं रात के तापमान में तकरीबन 2.4 डिग्री की कमी दर्ज की गई। राजधानी जयपुर का रविवार रात का पारा 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो पूर्व की तुलना में 2.4 डिग्री सेल्सियस कम था। बाड़मेर में रात का पारा 2.1 डिग्री सेल्सियस कम रहा। कुछ स्थानों पर रात के पारे में हल्की बढ़ोतरी भीहुई है। अजमेर, जैसलमेर,चूरू में रात का तापमान तकरीबन 1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
प्रदेश में सबसे अधिक गर्म सवाई माधोपुर 38.4 डिग्री सेल्सियस रहा। राजध्
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर........... 34.8.............. 23.4
जयपुर............. 36.0.............. 22.6
कोटा.............. 36.1............... 24.9
डबोक............. 34.5................ 23.2
बाड़मेर.............37.7............... 24.9
जैसलमेर.......... 36.6............... 23.0
जोधपुर............. 36.2............. 25.3
बीकानेर.............37.8............. 23.7
चूरू..................37.7............... 21.8
श्रीगंगानगर..........38.1............ 23.2
भीलवाड़ा............35.1............ 22.9
वनस्थली.............36.6........... 23.2
अलवर...............36.7.............25.2
पिलानी...............37.6.................. 21.9
सीकर................ 35.5..............19.5
चित्तौडगढ़़............35.1.............22.7
फलौदी................ 37.4............. 26.0
सवाई माधोपुर........38.4.............. 23.7
धौलपुर.................. 37.7............... 21.6
करौली................. 39.3..............
नागौर..................... 36.3.............. 22.4
टोंक....................... 38.2................. 24.8
बूंदी....................... 35.6................. 28.6
Published on:
11 Oct 2021 09:03 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
