scriptWeather News : राजस्थान में आज इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी… | Weather News There will be rain in these districts of Rajasthan today, Meteorological Department has issued an alert… | Patrika News
जयपुर

Weather News : राजस्थान में आज इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी…

प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है।

जयपुरJun 23, 2024 / 11:42 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। कई जिलों में बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले दिनों से चल रही तेज गर्मी के बीच आई बारिश के कारण लोगों को राहत मिली है। प्रदेश में आज भी 17 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ सहित 17 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।
पिछले 24 घंटों में झालावाड़, कोटा व जयपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश खानपुर, झालावाड़ में अति भारी बारिश 117 मिमी, चेचक कोटा में 106 गंगधर, झालावाड़ में 84 मिमी, फागी, जयपुर में 80 मिमी दर्ज हुई है। पश्चिमी राजस्थान के पचपदरा, बाड़मेर में 23 मिमी सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है। राज्य में सर्वाधिक अधिकतक तापमान बाड़मेर में 42 डिग्री और सर्वाधिक न्यूनतम तापमान फलोदी में 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज भी अजमेर, भीलवाड़ा, पाली में मेघगर्जन के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दोपहर बाद मेघगर्जन बारिश की गतिविधियां बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, अजमेर व कोटा संभाग में होने की संभावना है।
अगले तीन—चार दिन इन जिलों में बारिश के आसार ..

दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मानसून पूर्व की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहने तथा उदयपुर, कोटा, जोधपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन-बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। उत्तरी व उत्तर पूर्वी राजस्थान के बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है।

Hindi News / Jaipur / Weather News : राजस्थान में आज इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी…

ट्रेंडिंग वीडियो