हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार:
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बंगाल की खाड़ी व उड़ीसा के तट पर एक और कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इस तंत्र के प्रभाव से अगले चार-पांच दिन भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 23 सितंबर के बाद मानसून की विदाई होगी। इससे पहले प्रदेश में छुपपुट बारिशों का दौर जारी रहेगा। आज पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा और आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है।
मंडियों में नई मूंगफली की आवक, अच्छी बरसात और सिंचाई पानी से मूंगफली का उत्पादन अच्छा
बांसवाड़ा में तेज बारिश दर्ज:
मौसम विभाग के मुताबिक 22 और 23 सितम्बर को कोटा और भरतपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश हो सकती है। दोनों संभाग के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, पूर्वी बीकानेर, नागौर व चूरू में भी 22 और 24 सितम्बर तक कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। बुधवार सुबह कोटा समेत हाड़ौती में बादल छाए रहे। इसके साथ ही बांसवाड़ा में भी तेज बारिश दर्ज की गई।